‘जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वह कितना सुंदर होगाÓ
कानोड़. नगर के केसरिया नाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के तहत मंगलवार को पक्षाल कर मूलनायक केसरियाजी, गौमुख यक्ष, चक्रेश्वरी देवी, नाकोड़ा भैरव देव, मणिभद्र देव व 20वें तीर्थंकर मुनि सुव्रत स्वामी की प्रतिमाओं की आंगी कर अंग रचना की गई। दोपहर में स्नात्र पूजा एवं सायंकाल आरती के कार्यक्रम आयोजित हुए। मंगलवार को लाभार्थी रमेश कुमार बाबेल, पंकज कुमार बाबेल एवं परिवार मौजूद था। मंदिर मण्डल के मंत्री दिलीप कुमार बाबेल के द्वारा भगवान को पुष्पांजलि एवं कुशुमाजंलि अर्पण कर धूप दीप नैवेद्य अर्पित किये गये। जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल एवं वस्त्र पूजा कर भगवान के भजनों का आयोजन किया गया। जिसमें भजन जिसकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा … तथा बोल बोल आदेश्वर दादा कांई थारी मरजी रे…, की प्रस्तुतियों के साथ अन्य भजनों की प्रस्तुतियां हुई।
कानोड़. नगर के केसरिया नाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के तहत मंगलवार को पक्षाल कर मूलनायक केसरियाजी, गौमुख यक्ष, चक्रेश्वरी देवी, नाकोड़ा भैरव देव, मणिभद्र देव व 20वें तीर्थंकर मुनि सुव्रत स्वामी की प्रतिमाओं की आंगी कर अंग रचना की गई। दोपहर में स्नात्र पूजा एवं सायंकाल आरती के कार्यक्रम आयोजित हुए। मंगलवार को लाभार्थी रमेश कुमार बाबेल, पंकज कुमार बाबेल एवं परिवार मौजूद था। मंदिर मण्डल के मंत्री दिलीप कुमार बाबेल के द्वारा भगवान को पुष्पांजलि एवं कुशुमाजंलि अर्पण कर धूप दीप नैवेद्य अर्पित किये गये। जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल एवं वस्त्र पूजा कर भगवान के भजनों का आयोजन किया गया। जिसमें भजन जिसकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा … तथा बोल बोल आदेश्वर दादा कांई थारी मरजी रे…, की प्रस्तुतियों के साथ अन्य भजनों की प्रस्तुतियां हुई।
महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया, निकाली शोभायात्रा
भीण्डर. श्वेताम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पांचवें दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के तहत मंगलवार को चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर भीण्डर में महावीर स्वामी का जन्म उत्सव मनाया व मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से माधो का नीम, सदर बाजार, रावली पोल होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इस अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। इस पर्व के तहत प्रतिदिन विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है। जिसमें सैकड़ों समाजजन भाग ले रहे है।
भीण्डर. श्वेताम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पांचवें दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के तहत मंगलवार को चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर भीण्डर में महावीर स्वामी का जन्म उत्सव मनाया व मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से माधो का नीम, सदर बाजार, रावली पोल होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इस अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। इस पर्व के तहत प्रतिदिन विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है। जिसमें सैकड़ों समाजजन भाग ले रहे है।