scriptभाजपा को लगा बड़ा झटका, सुराणा ने छोड़ी पार्टी, रणधीर सिंह की जनता सेना का दामन थामा | bjp leader dalpat surana quits party joins janta sena | Patrika News
उदयपुर

भाजपा को लगा बड़ा झटका, सुराणा ने छोड़ी पार्टी, रणधीर सिंह की जनता सेना का दामन थामा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

उदयपुरNov 05, 2018 / 08:38 pm

Kamlesh Sharma

dalpat surana
उदयपुर। भाजपा को एक ओर बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता दलपत सुराणा ने सोमवार को उदयपुर में भाजपा से नाता तोड़ लिया है। सुराणा ने वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर की जनता सेना का दामन थामा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही सुराणा को प्रत्याशी भी घोषित किया था। सुराणा ने भाजपा छोडऩे के उदयपुर में एक सादे समारोह में सेना प्रमुख व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर ने उनको सेना की सदस्यता दिलाई, भींडर ने कहा कि सुराण उदयपुर शहर विधानसभा से जनता सेना के टिकट से प्रत्याशी होंगे।
बाद में सुराणा ने कहा कि भाजपा मां है, वे 58 साल से इस पार्टी में है लेकिन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हर अधिकार का शोषण किया है, उनको पद से मोह है इसलिए वे किसी को आगे नहीं बढऩे देते है।
सुराणा ने कहा कि कटारिया अभी भी चुनाव लडऩे से मना कर किसी नए को मौका देते तो वे पार्टी नहीं छोड़ते। सुराणा भाजपा में प्रदेश मंत्री, ऑल इंडिया वर्किंग कमेटी के खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक, उदयपुर भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष व उदयपुर भाजपा में जिला महामंत्री के पद पर रह चुके है।

Hindi News / Udaipur / भाजपा को लगा बड़ा झटका, सुराणा ने छोड़ी पार्टी, रणधीर सिंह की जनता सेना का दामन थामा

ट्रेंडिंग वीडियो