उदयपुर

ये कैलेण्डर ऐसा कि मेवाड़ का जल प्रबंधन बताता है

‘मेवाड़ के जलदाता’ वार्षिक कैलेंडर का अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

उदयपुरDec 17, 2019 / 02:26 am

Pankaj

ये कैलेण्डर ऐसा कि मेवाड़ का जल प्रबंधन बताता है

उदयपुर . महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर ‘मेवाड़ के जलदाताÓ और ‘श्री मेवाड़ विजय पंचांग’ का विमोचन महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया। पब्लिकेशन्स ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह ने बताया कि मेवाड़ के महाराणाओं ने अपने शासन काल के दौरान जल प्रबन्धन की दिशा में कई कार्य किए और जलाशयों का निर्माण करवाया। तत्कालीन महाराणाओं ने जल प्रबंधन को लेकर जो काम किया वह उल्लेखनीय है। लिहाजा उदयपुर को ‘झीलों की नगरी’ नाम मिला। नव वर्ष 2020 का वार्षिक कैलेंडर ‘मेवाड़ के जलदाता’ उन्हीं महाराणाओं को समर्पित किया गया है। कैलेंडर में जनवरी से लेकर दिसम्बर तक 12 माह के पृष्ठों के साथ ही दो पृष्ठों में मेवाड़ के जलदाता मेवाड़ में जल संचय, संरक्षण एवं प्रबन्धन में महाराणाओं का योगदान ऐतिहासिक वृत्तांत के साथ उनके समय के निर्माण कार्यों को दर्शाया गया है। आमजन के लिए यह जानकारी काफी ज्ञान वर्धक रहेगी।

Hindi News / Udaipur / ये कैलेण्डर ऐसा कि मेवाड़ का जल प्रबंधन बताता है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.