अंागनवाड़ी जर्जर, मासूमों की जान से खिलवाड़
बारिश में जगह-जगह टपकता है केंद्र
अंागनवाड़ी जर्जर, मासूमों की जान से खिलवाड़
उदयपुर. झाड़ोल उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित अंागनवाड़ी पाठशाला प्रथम मेला ग्राउण्ड की हालात दिनों दिन इतनी खराब हो रही है कि इसमें आने वाले छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। १३ वर्ष पूर्व बने केंद्र के कमरे जर्जर हो चुके हंै एवं बरसात में पानी कमरों में टपकता है।
उपखण्ड मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड स्थित आंगनवाडी पाठशाला प्रथम की हालात इतनी जर्जर हो गई है कि कमरे में बैठना भी खतरे से खाली नहीं है। आंगनवाडी बने करीब १३ वर्ष हो गये हैं लेकिन दो बार मामूली रिपेरिंग करवाई गई है, उसके बाद आज दिन तक कोई कार्य नहीं कराया गया। जिससे आंगनवाड़ी पाठशाला की हालात इतनी बदतर है कि बरसात का पानी सीधा कमरों में टपक रहा है, बरसात के कारण आंगनवाड़ी पाठशाला के आवश्यक पडे कागजात भी गिले हो जाते हैं।
कईबार प्रशासन को इसकी शिकायत लेकिन कोई हल नहीं : उपखण्ड मुख्याल के आंगनवाड़ी पाठशाला प्रथम पर कार्यकर्ता विमला पडिहार द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी , ग्राम पंचायत झाडोल को कई बार शिकायत की, आंगनवाडी की हालात बहुत क्षतिग्रस्त है एवं लगातार कमरे में पानी टपक रहा है जिससे बैठने में परेशानी हो रही है। जगह जगह छतों पर दरारें आ गई हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया है।
Hindi News / Udaipur / अंागनवाड़ी जर्जर, मासूमों की जान से खिलवाड़