आए दिन जलाया जाता कबाड़
सरपंच ने कलक्टर को बताया कि यहां पर आए दिन कबाड़ जलाया जाता है। इस कारण यहां का वातावरण भी दूषित हो रहा है। ऐसे में स्कूल के बच्चे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बारिश के समय तो स्थित बेहद नाजुक हो जाती है।
नाली पर बना दिए झोंपड़े
ग्रामीणों ने कलक्टर को बताया कि यहां नगर निगम की बनाई नाली पर कब्जे करझोपड़े बना दिए गए हैं। इस कारण यहां की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस कारण यहां का रोड़ भी संकड़ी हो गई है। जबकि येरोड प्रताप गौरव केंद्र को जोड़ने वाली प्रमुख रोड है। इसके अलावा बड़गांव उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, बड़गांव पुलिस थाना और मनोहरपुरा को भी ये रोड जोड़ती है।