उदयपुर

उदयपुर में फुटबॉल खेलते समय खिलाड़ी को लगी सीने में चोट, हुई मौत

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कोटड़ा में मकर संक्रांति पर्व एवं बाला साहब देशपांडे के जन्म जयंती पर आयोजित जनजाति फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलते समय एक खिलाड़ी के सीने में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

उदयपुरJan 15, 2025 / 08:40 pm

Kamlesh Sharma

कोटड़ा(उदयपुर)। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कोटड़ा में मकर संक्रांति पर्व एवं बाला साहब देशपांडे के जन्म जयंती पर आयोजित जनजाति फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलते समय एक खिलाड़ी के सीने में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
कोटड़ा थाना एएसआई इंद्र सिंह ने बताया परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को निचला थला निवासी शांता (40) पुत्र सका वडेरा के सीने में फुटबॉल लगने से वह मुंह के बल जमीन पर गिर गया।
गंभीर चोट लगने पर मैच आयोजकों ने घायल शांता को नजदीकी कोटड़ा चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शांता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें

अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत, छह घायल, कबड्डी मैच खेलने आए थे

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में फुटबॉल खेलते समय खिलाड़ी को लगी सीने में चोट, हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.