शो के तीनों जज करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और किरण खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं। इसमें करण जौहर वीडियो बनाते हैं, और वे मलाइका अरोड़ा तथा किरण खेर से बहुत ही फनी अंदाज में सभी को रूबरू करवाते हैं।
मलाइका से होती है शुरुआतView this post on Instagram#Repost @karanjohar with @get_repost ・・・ IGT mornings!!!! @kirronkhermp @malaikaarorakhanofficial
वीडियो की शुरुआत मलाइका अरोड़ा से होती है। इसमें वह कहती हैं कि आज की शुरूआत बहुत अच्छी हुई है। फिर करण, किरण से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि ‘आईजीटी’ की एक और क्वीन। करण जौहर, किरण से पूछते हैं कि भारत में कितना टैलेंट है, तो किरण कहती हैं कि मुझे देख लो टैलेंट ही टैलेंट है, आपको देख लो करण टैलेंट ही टैलेंट है, और मलाइका तो टैलेंट की देवी हैं ही। इस पर करण जौहर कहते हैं कि मलाइका तो टैलेंट की दुकान हैं।
हाल ही में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की कॉमेडी और ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ में मलाइका ‘हैलो हैलो…’ गाने पर थिरकती हुई नजर आई थीं। बता दें कि ये गाना एक आइटम सॉन्ग था। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर ने लीड रोल निभाया था।