जैन ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुए बताया कि उनके लिए यहां नाम कमाना बिल्कुल आसान नहीं रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मकान मालिक ने किस तरह से घर से बाहर निकाल दिया था। बता दें कि जैन इमाम दिल्ली से हैं। जैन ने बताया कि जब वे काम की तलाश में थे तो एक दिन मकान मालिक ने उन्हें से निकाल दिया। उस दौरान जैन आॅडिशंस दे रहे थे लेकिन उन्हें काम नहीं मिला था।
बेघर होने के बाद जैन ने दूसरे किराए के घर की काफी तलाश की लेकिन उन्हें किसी ने भी किराए पर घर नहीं दिया। उनका कहना है कि इसमें उनका धर्म और एक्टर होना आड़े आ रहा था। जैन का कहना है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें कोई किराए पर मकान देने को तैयार नहीं था।
चैट शो में जैन इमाम के साथ एक्टर वरुण सोबती ने भी अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से और अनुभव शेयर किए। साथ ही दोनों एक्टर्स ने शो के दौरान कई मजेदार गेम्स भी खेले।
बता दें कि जैन इमाम स्टारर सीरियल ‘नामकरण’ जल्द ही बंद होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 18 मई को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। इसके लीड कैरेक्टर नील और अवनि की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन सीरियल को टीआरपी नहीं मिल पा रही है। बता दें कि नामकरण सितंबर 2016 में शुरू हुआ था। नामकरण महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ पर आधारित है।