scriptदलजीत कौर ले रहीं दूसरे पति से भी तलाक? सोशल मीडिया से मिला ये बड़ा हिंट | tv actress daljiet kaur breaks silence on breakup rumours with husband nikhal patel the removal of photos from instagram gave the hints | Patrika News
TV न्यूज

दलजीत कौर ले रहीं दूसरे पति से भी तलाक? सोशल मीडिया से मिला ये बड़ा हिंट

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सोशल मीडिया से पति निखिल पटेल के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी हैं। जिसके बाद से दोनों की अलग होने की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

Feb 10, 2024 / 10:13 am

Riya Chaube

dalljiet_kaur_newss.jpg
जब से एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल ने एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल से हटाई हैं। तब से दोनों की अलग होने की बातें चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने उनकी ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे पिछले महीने जनवरी के मध्य में परिवार की वजह से भारत में थीं।

एक्ट्रेस पिता के लिए आई थी भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलजीत कौर के प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, ‘मैं बताना चाहता हूं कि दलजीत पिता और मां की सर्जरी के चलते भारत में हैं, जिन्हें उनकी जरूरत है। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि दलजीत इस वक्त किसी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इससे उनके बच्चों पर असर पड़ेगा। कृपया बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे ही उनका बयान समझें।’

दलजीत और निखिल की शादी
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पिछले साल मार्च में शादी की थी। एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिनसे उनका एक बेटा है। दोनों निखिल के साथ केन्या जाकर बस गए थे। दलजीत ने कुछ वक्त पहले अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। बता दें कि एक्ट्रेस की ‘दशमी’ 19 जनवरी को रिलीज हुई थी।


यह भी पढ़ें

‘फाइटर’ का तूफानी सफर जारी, 16 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमा रखा कदम, जानें शुक्रवार को हुई कितनी कमाई

Hindi News / Entertainment / TV News / दलजीत कौर ले रहीं दूसरे पति से भी तलाक? सोशल मीडिया से मिला ये बड़ा हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो