एक्ट्रेस पिता के लिए आई थी भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलजीत कौर के प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, ‘मैं बताना चाहता हूं कि दलजीत पिता और मां की सर्जरी के चलते भारत में हैं, जिन्हें उनकी जरूरत है। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि दलजीत इस वक्त किसी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इससे उनके बच्चों पर असर पड़ेगा। कृपया बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे ही उनका बयान समझें।’
दलजीत और निखिल की शादी
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पिछले साल मार्च में शादी की थी। एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिनसे उनका एक बेटा है। दोनों निखिल के साथ केन्या जाकर बस गए थे। दलजीत ने कुछ वक्त पहले अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। बता दें कि एक्ट्रेस की ‘दशमी’ 19 जनवरी को रिलीज हुई थी।