नताशा दलाल का हाथ थामे वरुण धवन ने लिए सात फेरे, दूल्हा-दुल्हन की देखें यह खूबसूरत तस्वीेरें
करणवीर और निधि ने पंजाबी रीति रिवाज़ों के मुताबिक शादी की है। दोनों ने दिल्ली के गुरुद्वारे में फेरे लिए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में दोनों परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शमिल थे। दुल्हा-दुल्हन बने करणवीर-निधि की तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें दोनों की जोड़ी की बेहद ही प्यारी लग रही है। करण ने शादी पर बैंगली रंग की शेरवानी पहनी थी। जिसके साथ उन्होंने पीच कलर की पगड़ी पहने हाथों में कृपाण ली हुई है। करणवीर का लुक देखने में अच्छा लग रहा है। वहीं निधि भी पति को मैचिंग करती हुईं दिखाई दीं। उन्होंने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है। जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी पहनी है। साथ ही दुप्पटा सिर पर रखकर अपने लुक को पूरा किया है।
गौरतलब है कि 2009 में करणवीर मेहरा ने देविका मेहरा से शादी की थी। जो कि काफी लंबे समय तक ठीक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। वहीं एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान करणवीर निधी से मिले और दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगे। एक-दूसरे को डेट करने के बाद फिर कपल ने शादी का फैसला लिया। निधि और करणवीर दोनों ही टेलीविज़न के मशहूर चेहरे हैं।