इस दौरान कुमार सानू ने अपनी स्ट्रगल लाइफ की कहानी भी बयां की। उन्होंने कहा, शुरुआत में मुझे कुछ माफिया गैंग ने रेलवे ट्रेक पर गाना गाने को कहा था। उनके साथ ही वहां और भी लोग मौजूद रहते थे। मैं उनके सामने डर-डर के गाना गाया करता था साथ ही डांस भी करता था। किस्मत से उन्हें मेरी परफॉर्मेंस पसंद आई।
सानू ने आगे बताया, ‘मेरे पिता को जब इस बारे में पता चला जो कि थोड़े पुराने ख्यालातों के थे तब उन्होंने मुझे जोरदार तमाचा मारा और कहा कि यह गाना गाने का सही तरीका नहीं है। ‘