scriptनहीं रहे तारक मेहता के डॉक्टर हाथी, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत | tarak mehta ulta chashma actor dr hathi kavi kumar azad died | Patrika News
TV न्यूज

नहीं रहे तारक मेहता के डॉक्टर हाथी, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
 

Jul 09, 2018 / 02:50 pm

Preeti Khushwaha

dr hathi

dr hathi

टीवी के मशहूर शो ‘तारफ मेहता का चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शाकों को हंसाने वाले कव‍ि कुमार काफी वक्त से ‘तारफ मेहता का चश्मा’ से जुड़े थे। एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इनका निधन हुआ। कवि कुमार काफी समय से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सक्रिय थे।

बालविवाह करने वाली ये एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में बनी मां, 2 साल बाद हो गया था तलाक

ट्वीट कर दी मौत की जानकारी:
बता दें कि कवि कुमार की मौत की जानकारी आरजे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में डॉ. हंसराज हाथी का हार्टअटैक से निधन हो गया है।’ वहीं कुछ दिन पहले ही एक्टर कवि ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जियो।’

फिल्मों में किया काम:
कवि कुमार ने छोटे पर्दे के अलवा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ और परेश रावल के साथ फिल्म ‘फंटूश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन सही मायने में उनको ‘तारफ मेहता का चश्मा’ से घर में मिली पहचान मिली।

https://twitter.com/hashtag/RIP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
abc

इस तरह किया था 80 किलो वजन कम:
खबरों की मानें तो कवि कुमार ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। वजन कम होने के बाद उनकी जिंदगी काफी आसान हो गई थी। जो कि पहले काफी मुश्किलों भरी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया।’

शो की बात करें तो ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम ‘दुनिया ने उन्धा चश्मा’ (Duniya Ne Undha Chashma) का हिस्सा है। इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ के लिए लिखा था। वहीं ये शो करीब 10 साल पहले 28 जुलाई, 2008 में आॅन एयर हुआ था।

 

Hindi News / Entertainment / TV News / नहीं रहे तारक मेहता के डॉक्टर हाथी, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो