सैफ की वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को देखकर कुछ ऐसा था उनके बेटों का रिएक्शन, एक्टर ने बताई ये खास बात
हाल में मिली खबर के अनुसार इन दिनों निर्माता असित कुमार मोदी नए चेहरे की तलाश में है। मोदी का मानना है कि हमें डॉक्टर हाथी को रिप्लेस करना है। अगर आपको जानना है तो आपको बता दें कि अभिनेता का निधन हुआ है, किरदार का नहीं।
दिलीप जोशी जो कि जेठालाल का किरदार अदा कर रहे हैं उन्होंने कवि कुमार की मौत पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि,’ये खबर सुनकर मैं दुखी हूं और सदमे में हूं। मैं फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ हूं। जब ये घटना हुई, मुझे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे। मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे।’ दिलीप जोशी ने डॉक्टर हाथी को लेकर बताया कि वह सेट यहां के लाफिंग बुद्धा थे। इसके अलावा शो में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर भव्या गांधी ने डॉक्टर हाथी के लिए इमोश्नल पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा,’ I will hold on to this hug…sleep in ease। बता दें, भव्या ने शो में दयाबेन और जेठालाल के बेटे का रोल निभाया था।’
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते सालों में हर घर की पसंद बन गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि की भारतीय टीवी इंडस्ट्री का ये एकमात्र ऐसा कॉमेडी शो है जिसका ना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। दरअसल इस शो ने सबसे ज्यादा एपिसोड का प्रसारण करने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/katrina-kaif-whole-plan-for-her-35th-birthday-party-3107315/?ufrm=ssto" target="_blank" rel="noopener">अपने जन्मदिन को इन खास लोगों के साथ मनाएंगी कैटरीना, कहा-ज्यादा तामझाम नहीं पसंद