लंबे समय से हैं घर पर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में नट्टू का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘वह पिछले एक महीने से घर पर हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उन्हें फिर कब शूटिंग पर बुलाया जाएगा। वहीं महामारी के चलते सभी तरह की शूटिंग को रोक दिया गया है।’ घनश्याम आगे बताते हैं कि ‘उन्होंने आखिरी बार मार्च में शो की शूटिंग की थी। जिसके बाद से वह घर पर ही हैं। वहीं अभिनेता ने बताया कि उनके घरवालों को उनकी ज्यादा उम्र की वजह से उनकी फ्रिक होती है। वह उन्हें शूटिंग पर जाने से भी मना कर रहे हैं। लेकिन वह फिर से सेट पर जाकर काम करना चाहते हैं।’
शो के कई लोग हुए कोरोना से ग्रस्त
आपको बतातें चलें कि बीते महीने यानी कि मार्च में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ एक्टर कुश शाह समेत शो के कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। शो की पूरी टीम घर में क्वांरटीन है और सभी पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं मुंबई में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए टीवी से लेकर फिल्मों तक की सारी शूटिंग्स को रोक दिया गया है।
बीते साल भी कई सेलेब्स हुई बेरोजगार
आपको बता दें बीते साल यानी कि 2020 में भी कोरोनावायरस की वजह से कई सेलेब्स को कई समय तक घर बैठना पड़ा था। आर्थिक तंगी की वजह से कई सेलेब्स ने सुसाइड भी कर लिया था। वहीं कुछ सेलेब्स सड़कों पर छोटे-मोटे काम करते हुए दिखाई दिए थे।