script‘तारक मेहता…’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दयाबेन के बाद अब इस लीड एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का बनाया मन, बंद हो सकता है शो! | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta Talk About Show | Patrika News
TV न्यूज

‘तारक मेहता…’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दयाबेन के बाद अब इस लीड एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का बनाया मन, बंद हो सकता है शो!

शो में बबिता का किरदार निभाने वाली Munmun Dutta ने हाल में मीडिया से बातचीत की और शो से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं।

Apr 27, 2019 / 03:23 pm

Amit Singh

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-munmun-dutta-talk-about-show

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-munmun-dutta-talk-about-show

फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में बबिता का किरदार निभाने वाली Munmun Dutta ने हाल में मीडिया से बातचीत की और शो से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं। उन्होनें बताया, ‘मैंने अपनी जिंदगी के करीब 10 साल इस शो को दिए हैं हालांकि इससे मैंने बहुत कुछ हासिल भी किया है।’

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-munmun-dutta-talk-about-show

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शो को छोड़ने का कभी ख्याल नहीं आया। लेकिन मुझे यह जरुर लगता है कि अब मुझे कुछ और भी करना चाहिए। हालांकि मैं अभी शो को छोड़ने के बारे में नहीं सोच रही हूं। ‘

 

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-munmun-dutta-talk-about-show

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बबिता अय्यर से एकदम अलग हूं। जब भी आम कोई किरदार प्ले करते हैं तो उसका एक छोटा अंश आपके अंदर ही रह जाता है। हम दोनों में जो एक बड़ा अंतर है वह यह है कि बबिता शादीशुदा है और मैं नहीं हूं। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने इस बात का भी अंदेशा जताया है कि एक से दो साल में शो बंद भी हो सकता है।’ बता दें, दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं जिसके बाद से निर्माता इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तारक मेहता…’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दयाबेन के बाद अब इस लीड एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का बनाया मन, बंद हो सकता है शो!

ट्रेंडिंग वीडियो