ऐसा ही दो किरदार निभाने वाले पात्र थे लव कुश। ये वो बाल कलाकार थे जिन्होंने इस रामायण में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन इसके बाद वो कलाकार अचानक से लाइम-लाइट से दूर हो गए।
लेकिन अब ये बाल कलाकार बड़े हो गए हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि अब ये लोग कहां हैं और क्या कर रहे हैं, तो चलिए हम आपकी इस इच्छा को भी पूरा कर देते हैं।
बता दें कि रामायण में लव और कुश की भूमिका बाल कलाकार स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे ने निभाई थीं। और इन दोनों में से एक आज मराठी इंडस्ट्री का लोकप्रिय अभिनेता है। वहीं दूसरा न्यू जर्सी में रहकर एक बड़े पद को संभाल रहा है।
स्वप्निल जोशी वैसे तो टीवी के कई और धारावाहिक में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो ‘मितवा’ और ‘दिशवारी’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आ चुके हैं। और कुश की भूमिका निभाने वाले महेश रंगमंच की दुनिया से दूर विदेश में आपना ठिकाना बना लिया है। और वहां कि एक प्राइवेट कंपनी में अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य कर रहे हैं।
बताया जाता है कि मयूरेश क्षत्रदे एक बड़े अधिकारी के पद पर रहते हुए कमाल के राइटर भी हैं और उन्होंने दो अन्य विदेशी लेखकों के साथ “स्पाइट एंड डेवलपमेंट” पुस्तक लिखी है काफी चर्चित है।