scriptSuper Dancer: फिनाले से पहले ही Leak हुआ विनर का नाम, इस कंटस्टेंट के सिर सज सजेगा विजेता का ताज | Super Dancer Chapter 3 Winner Name Leak | Patrika News
TV न्यूज

Super Dancer: फिनाले से पहले ही Leak हुआ विनर का नाम, इस कंटस्टेंट के सिर सज सजेगा विजेता का ताज

फिनाले राउंड में कुल 5 कंटस्टेंट्स की एंट्री हुई है।

Jun 23, 2019 / 02:00 pm

Amit Singh

Super Dancer Chapter 3

Super Dancer Chapter 3

फेमस टीवी रियलिट शो super dancer chapter 3 का आज ग्रेंड फिनाले है। फिनाले राउंड में कुल 5 कंटस्टेंट्स की एंट्री हुई है। रुपसा बतब्याल, सक्षम शर्मा, तेजस,गौरव सारवान और जयश्री गोगोई। इन कंटस्टेंट्स में किसी एक पर विजेता का ताज सजेगा। लेकिन फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर विजेता के नाम को लेकर कई अटकलें चल रही हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों में सबसे आगे लिटिल एंजेल रुपसा का नाम चल रहा है। अपने कई परफॉर्मेंस से वह दर्शकों से लेकर जज और सेलेब्रिटिज का दिल जीत चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनाले एपिसोड में रुपसा का बेहतरीन डांस सबको हक्का बक्का कर देगी।

 

super-dancer-chapter-3-winner-name-leak

biggboss_tak नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से कुछ फोटो शेयर की गई हैं। एक फोटो में रुपसा और उनके डांसिंग गुरु निशांत के हाथ में सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘Congratulations #Rupsa, 6year girl WON #SuperDancerChapter3. Also congratulations to SuperGuru #Nishant’हालांकि इसकी अभी ऑफिशयल तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Super Dancer: फिनाले से पहले ही Leak हुआ विनर का नाम, इस कंटस्टेंट के सिर सज सजेगा विजेता का ताज

ट्रेंडिंग वीडियो