इस माह के अंत मे खेलों को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की समस्याए सुन समाधान भी कराया जाएगा। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंचमुखी से निहालपुरा तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश पारीक, देहात अध्यक्ष सुमेर सिंह रलावता, नगर अध्यक्ष सुरेंद्रमोहन तिवाड़ी, उप प्रधान रेखा मीना, नंदेरा सरपंच बाबूलाल सैनी, पार्षद रमेश सैनी, देहात उपाध्यक्ष देवीसहाय शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।