scriptबाइक चुराने वाले किशोर को किया निरूद्ध | Tired of stealing a bike | Patrika News
टोंक

बाइक चुराने वाले किशोर को किया निरूद्ध

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के कुंचलवाड़ा कलां गांव से गत दिनों बाइक चुराने वाले आरोपित किशोर को पुलिस ने निरूद्ध किया है। हैडकांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि किशोर सांवतगढ़ निवासी है। उसने गत चार दिन पूर्व कुंचलवाड़ाकलां गांव में बालाजी मन्दिर के बाहर खड़ी लेखराज गुर्जर की बाइक चुरा ली।

टोंकApr 14, 2017 / 07:29 pm

pawan sharma

tonk

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के कुंचलवाड़ा कलां गांव से गत दिनों बाइक चुराने वाले आरोपित किशोर को पुलिस ने निरूद्ध किया है।

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के कुंचलवाड़ा कलां गांव से गत दिनों बाइक चुराने वाले आरोपित किशोर को पुलिस ने निरूद्ध किया है। हैडकांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि किशोर सांवतगढ़ निवासी है। उसने गत चार दिन पूर्व कुंचलवाड़ाकलां गांव में बालाजी मन्दिर के बाहर खड़ी लेखराज गुर्जर की बाइक चुरा ली। किशोर बाइक लेकर भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। इस बीच शाहपुरा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। किशोर ने बाइक देवली के हनुमाननगर क्षेत्र से चुराने की बात बताई। शाहपुरा पुलिस सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने पहुंचकर किशोर को निरूद्ध किया। वहीं किशोर को भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
एक रात, चार वारदात

पचेवर. कस्बे के बड़े बाजार स्थित गुरुवार रात को चोरों ने अलग-अलग घरों में चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर के चौक में खड़ी बाइक लेकर चोर फरार हो गए। थानाप्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि बड़े बाजार स्थित विमल कुमार जैन के घर से चोर 11 हजार नकद व कैलाश चन्द जैन के मकान से 14 हजार नकद व चांदी की पायेजब, चांदी के सिक्के व पांच सौ रुपए आदि ले गए।
 वहीं कैलाश के मकान में खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। इसी प्रकार मालपुरा रोड़ स्थित हनुमान गाडिय़ा लुहार के मकान से अलमारी में रखे पचास हजार रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने चारों जगह पर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। गाडिय़ा लुहार के बेटे की शादी 22 अप्रेल को होनी है। इसके लिए शुक्रवार को कपड़े खरीदने के लिए रुपए संभाले तो चोरी की घटना का पता चला। 

Hindi News / Tonk / बाइक चुराने वाले किशोर को किया निरूद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो