scriptगर्मी छुड़ा रही पसीने, लोगों को नहीं मिल रही राहत | temperature increase day by day, people facing problem because of summer season | Patrika News
अजमेर

गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोगों को नहीं मिल रही राहत

अंधड़ और बरसात से कुछ राहत पहुंचाने वाला मौसम फिर बदल गया। धूप में तेजी और उमस ने पसीने छुड़ाए।सुबह से शाम तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रहा। सोमवार के मुकाबले इसमें 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई।

अजमेरMay 24, 2017 / 11:59 am

raktim tiwari

summer season

summer season

अंधड़ और बरसात से कुछ राहत पहुंचाने वाला मौसम फिर बदल गया। धूप में तेजी और उमस ने पसीने छुड़ाए। सुबह से शाम तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रहा। सोमवार के मुकाबले इसमें 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई।
स्टूडेंट लीडर का प्रवेश कैंसिल होने पर हंगामा, यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ तनाव

हाल में अंधड़, बरसात और ओल गिरने से सोमवार को मौसम में कुछ तब्दीली हुई। लेकिन मंगलवार को सूरज की तपन फिर बढ़ गई। सुबह की ठंडक धूप निकलने के साथ गायब हो गई। इसके बाद धूप में तीखापन बढ़ता चला गया। 
गहरे नाले में गिरी वीडियोकोच, टैंकर सामने आने से हुआ एक्सीडेंट

दोपहर बाद गर्मी और उमस ने लोगों को ज्यादा परेशान किया। गर्माहट से बचने के लिए लोग छायादार जगह बैठे नजर आए। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा।चार दिन से 40 डिग्री के नीचे
सूरज के आग बरसाने के कारण मई के शुरुआत से पारा 40 डिग्री के पार ही बना रहा। लू और झुलसाती धूप के कारण 19 मई तक पारा 40 से 44 डिग्री की बीच बना रहा। 20 मई से चक्रवाती परिसंचार के कारण जिले में अंधड़, बरसात और ओले का दौर चला। इसके चलते चार दिन से पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंचा है।
पिछले दिनों में तापमान

20 मई-39.9

21 मई-39.5

22 मई-34.5

23 मई-38.0


Hindi News / Ajmer / गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोगों को नहीं मिल रही राहत

ट्रेंडिंग वीडियो