स्टूडेंट लीडर का प्रवेश कैंसिल होने पर हंगामा, यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ तनाव
हाल में अंधड़, बरसात और ओल गिरने से सोमवार को मौसम में कुछ तब्दीली हुई। लेकिन मंगलवार को सूरज की तपन फिर बढ़ गई। सुबह की ठंडक धूप निकलने के साथ गायब हो गई। इसके बाद धूप में तीखापन बढ़ता चला गया।
गहरे नाले में गिरी वीडियोकोच, टैंकर सामने आने से हुआ एक्सीडेंट
दोपहर बाद गर्मी और उमस ने लोगों को ज्यादा परेशान किया। गर्माहट से बचने के लिए लोग छायादार जगह बैठे नजर आए। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा।चार दिन से 40 डिग्री के नीचे
सूरज के आग बरसाने के कारण मई के शुरुआत से पारा 40 डिग्री के पार ही बना रहा। लू और झुलसाती धूप के कारण 19 मई तक पारा 40 से 44 डिग्री की बीच बना रहा। 20 मई से चक्रवाती परिसंचार के कारण जिले में अंधड़, बरसात और ओले का दौर चला। इसके चलते चार दिन से पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंचा है।
पिछले दिनों में तापमान 20 मई-39.9 21 मई-39.5 22 मई-34.5 23 मई-38.0