नया बाजार चौपड़ स्थित दुकान का शटर का ताला तोड़ते चोर।
अजमेर(Ajmer News). पुलिस के गश्ती दल सिग्मा की मुस्तैदी से रविवार रात नया बाजार चौपड़ व खजाना गली में न केवल ज्वैलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात टल गई बल्कि चोर गैंग को पकड़ने में सफलता मिल गई। खास बात यह रही कि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने गैंग के चार जनों को दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी ज्वैलर के यहां काम कर चुके हैं जबकि गैंग के तीन गुर्गो की पुलिस तलाश में जुटी है।
रविवार रात 2 बजे बाद पुलिस के सिग्मा गश्ती दल में शामिल कोतवाली थाने के सिपाही लोकेश और पुलिस लाइन से आए राइडर(सिपाही) राधेश्याम ने नया बाजार खजाना गली स्थित एल.एस. ज्वैलर्स के सामने दो संदिग्धों को दबोचा। संदिग्ध यहां दुकान के शटर का ताला तोड़ने के प्रयास में थे। गश्ती दल की गिरफ्त में आए कालू नामक ने नया बाजार चौपड़ स्थित ए.एम. राखी भण्डार के यहां काम करना कबूला। पुलिस उन्हें कोतवाली थाने लेकर पहुंची। जहां ए.एम.राखी भंडार के संचालक कमल किशोर कंदोई को कॉल किया। कंदोई ने पुलिस को बताया कि कालू काफी दिन पहले उसके यहां काम किया था लेकिन वह अभी काम नहीं कर रहा है। पुलिस ने कालू व उसके साथी को सख्ती से पड़ताल करते हुए बैठा लिया।
सीसीटीवी में ताला तोड़ते आए नजर
इधर, रात कोतवाली थाना पुलिस के कॉल के बाद ए.एम. राखी भण्डार व ज्वैलर्स के संचालक कमल किशोर कंदोई ने अपनी शॉप पर लगे सीसीटीवी की लाइव फुटेज मोबाइल फोन पर देखी तो होश उड़ गए। दो युवक दुकान का चैनल गेट तोड़ने के बाद मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। वह बिना समय गंवाए नया बाजार पहुंचा। कंदोई के पहुंचते ही यहां चोरी की वारदात अंजाम दे रहे युवक बाइक, सम्बल छोड़ भागे। कंदोई ने हेलमेट मारकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। कोशिश में कंदोई के पैर में चोट आई। इधर, नया बाजार चौपड़ में चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही गश्ती दल के साथ कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरन्त मैसेज कर संदिग्धों को पकड़ने के निर्देश दिए।
निशानदेही पर दो साथियों को दबोचा
खजाना गली में ज्वैलर्स के यहां चोरी का प्रयास करते पकड़े गए कालू व उसके साथी से सख्ती से पड़ताल की गई तो उसने नरेश व उसके साथियों का नाम उगला। पुलिस टीम ने शहर में रात को सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने नरेश व उसके एक साथी को ब्यावर रोड दौराई के पास दबोचा जबकि उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि नरेश भी पूर्व में खजाना गली एल.एस. ज्वैलर्स के यहां पर काम कर चुका है। पुलिस उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।
नकबजनी का सामान बरामद
नया बाजार चौपड़ पर कंदोई की दुकान में चोरी की वारदात अंजाम देने आए बाइक सवार शॉल में सम्बल भी छुपाकर साथ लाए। इसके अलावा उन्होंने पिट्टू बैग टांग रखे थे। उनके बैग में नकबजनी में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान मिले है। पुलिस ने बैग, बाइक और वारदात में इस्तेमाल लोहे की नकब (सम्बल ) बरामद की है। पुलिस ने प्रकरण में ए.एम. राखी भंडार के संचालक कमल किशोर कंदोई की रिपोर्ट पर चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
गिरोह बनाकर वारदात
पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि चोरी गिरोह बनाकर नकबजनी की बड़ी वारदात अंजाम देने के इरादे से आए थे। जहां उनके दो साथी खजाना गली में खड़े थे वहीं तीन अन्य साथी नया बाजार चौपड़ के पास में नजर रखे हुए थे। हालांकि पुलिस का गश्ती व सर्राफा व्यापारी के पहुंचते ही गिरोह के बाकि गुर्गे फरार हो गए।
Hindi News / Ajmer / दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश नाकाम, गश्ती दल के हत्थे चढ़े चोर