‘अनुपमा’ से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी स्मृति ईरानी?
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी करने वाली हैं। वह टीवी शो ‘अनुपमा’ से छोटे पर्दे पर सालों बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फैंस भी कयास लगा रहे हैं कि क्या स्मृति शो में अनुपमा (रुपाली गांगुली) की जगह लेंगी या किसी नए किरदार में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक स्मृति ने ‘अनुपमा’ में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, न ही मेकर्स की तरफ से कुछ बताया गया है। स्मृति ईरानी अगर ‘अनुपमा’ से टीवी पर वापसी करेंगी तो उन्हें देखकर फैंस काफी खुश होंगे। आखिरी बार स्मृति को टीवी पर साल 2009 में एक कॉमेडी शो पर देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने टीवी दुनिया को अलविदा कहकर राजनीतिक करियर पर ध्यान देना शुरू किया था। स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टीवी पर कदम रखा था। इस शो से स्मृति ईरानी काफी फेमस हो गई थीं।