scriptBIGG BOSS में धमाल मचा चुकी श्वेता तिवारी टीवी पर करेंगी COME BACK, इस खास सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा शो | shweta tiwari will come back with tv serial we separated | Patrika News
TV न्यूज

BIGG BOSS में धमाल मचा चुकी श्वेता तिवारी टीवी पर करेंगी COME BACK, इस खास सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा शो

जल्द ही श्वेता तिवारी, राकेश बेदी लिखित एंव निर्देशित सीरियल से टीवी की दुनिया में फिर से दस्तक देंगी।

Sep 01, 2018 / 10:28 am

Amit Singh

shweta tiwari

shweta tiwari

टीवी की दुनिया की चर्चित स्टार श्वेता तिवारी जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। जल्द ही वह राकेश बेदी लिखित एंव निर्देशित सीरियल से टीवी की दुनिया में दस्तक देंगी।हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका ये सीरियल तलाक पर बेस्ड होगा।

बताया सीरियल का नाम
बिग बॉस से घर-घर में पहचान बना चुकी अभिनेत्री ने कहा, ‘काफी लंबे समय बाद मैं ‘वी सेपरेटेड’ से टीवी पर लौट रही हूं और ये काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका रही। हर अभिनेता की कमजोरियां व कुछ सीमाएं होती हैं, लेकिन हर अभिनेता अपनी गलती नहीं सुधार पाता। ये वही बात है जो राकेश जी ने मुझे सिखाया।’

प्रियंका मंगेतर निक के साथ पहुंची मैक्सिको, निक के भाई की होने जा रही है शादी?

 

shweta tiwari

कुछ इस तरह कहा होगा सीरियल
श्वेता ने कहा, ‘राकेश के साथ काम करने से एक अभिनेता का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ट होता है और उन्हें प्रभावित करना एक काम है। फेलिसिटी रंगमंच द्वारा प्रस्तुत नाटक आज के कपल की मानसिकता को दर्शाता है, जिनका जीवन अविश्वास के धागों में बुन जाता है। यह एक ऐसे समाज को दिखाता है, जहां बेवफाई या घबराहट का सामना करना पड़ता है जिसके बाद लोग तलाक का सहारा लेते हैं।’

खुद निर्देशक की जुबानी
सीरियल के बारे में बात करते हुए निर्देशक राकेश बेदी ने बताया, ‘तलाक हमारे समाज के सबसे गंभीर मुद्दों में से एक है। सीरियल दर्शाता है कि कैसे युवा जोड़े आज प्यार, करुणा और क्षमा की अवधारणा खो चुके हैं और अदालत इस पर 6 महीने का वक्त देती है, लेकिन क्या वे इस पर काम करते हैं? ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब हम ढूंढने निकले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता और राहुल दोनों के साथ काम करना एक समृद्ध अनुभव था।’

Hindi News / Entertainment / TV News / BIGG BOSS में धमाल मचा चुकी श्वेता तिवारी टीवी पर करेंगी COME BACK, इस खास सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा शो

ट्रेंडिंग वीडियो