scriptSeema Haider: सीमा के नाम से यूट्यूब पर चल रहे सैकड़ों अकाउंट, ओरिजिनल कौन सा, खुद वीडियो शेयर कर बताया | Seema Haider: so many account running on YouTube name of Seema haider | Patrika News
TV न्यूज

Seema Haider: सीमा के नाम से यूट्यूब पर चल रहे सैकड़ों अकाउंट, ओरिजिनल कौन सा, खुद वीडियो शेयर कर बताया

Seema Haider: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के नाम से कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं ऐसे में सीमा हैदर ने खुद सामने आकर अपना रियल अकाउंट बताया है।

Jul 22, 2023 / 03:30 pm

Priyanka Dagar

seema_haider_videoo.jpg

सीमा हैदर ने बताई अपनी असली यूट्यूब आईडी

Seema Haider Video: सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है हर जगह उनके नाम की चर्चा है उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसे में हर कोई उन्हें सर्च कर रहा है ऐसे में उनके नाम से कई फर्जी आईडी बनी हुई हैं लोग उसी को असली समझ रहे हैं किसी को नहीं पता उनका यूट्यूब चैनल असली कौन सा है ऐसे में खुद सीमा हैदर ने सामने आकर अपने असली यूट्यूब चैनल के बारे में बताया और लोगों से खुद को फॉलो करने की अपील भी की है।
इस वीडियो में सीमा हैदर बोलती दिख रही हैं कि आप सभी मेरे और मेरे पति सचिन की मदद कीजिए। हमारा कोई नहीं है इस समय, सिर्फ आप लोग हैं। आप सभी हमारे यूट्यूब चैनल को सपोर्ट करें। ताकि मेरे पति की थोड़ी मदद हो सके। हम इस समय घर पर ही बैठें हुए हैं कोई काम करने वाला नहीं है इस समय, सिर्फ आप लोग हमारी मदद कर सकते हैं। इस समय सीमा हैदर की तबियत ठीक नहीं चल रही है उसे गुलुकोस चढ़ा हुआ है वहीं, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा एक दूसरे से पबजी गेम खेलते-खेलते मिले थे। दोनों की बाचतीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई। वो अपने साथ चारों बच्चों को भी ले आई. पाकिस्तानी महिला के बिना वीजा के भारत में घुसने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Seema Haider: सीमा के नाम से यूट्यूब पर चल रहे सैकड़ों अकाउंट, ओरिजिनल कौन सा, खुद वीडियो शेयर कर बताया

ट्रेंडिंग वीडियो