script‘बिग बॉस 14’ में Sapna Sappu उर्फ सपना भाभी को मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, मिथुन के साथ कर चुकी हैं काम | Sapna Sapu may get wild card entry in Bigg Boss 14 | Patrika News
TV न्यूज

‘बिग बॉस 14’ में Sapna Sappu उर्फ सपना भाभी को मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, मिथुन के साथ कर चुकी हैं काम

सपना ( Sapna Sappu ) ने 1998 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘गुंडा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सपना को बी ग्रेड फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। आपको बता दें हाल ही सपना की वेब सीरीज ‘आप की सपना भाभी’ काफी लोकप्रिय हुई। बताया जाता है कि इस वेब सीरीज को डिजिटल पर सबसे ज्यादा देखा गया।

Oct 07, 2020 / 03:44 pm

पवन राणा

बिग बॉस 14' में बोल्ड एक्ट्रेस 'सपना भाभी' को मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, मिथुन के साथ कर चुकी हैं काम

बिग बॉस 14′ में बोल्ड एक्ट्रेस ‘सपना भाभी’ को मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, मिथुन के साथ कर चुकी हैं काम

मुुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ ( Bigg Boss 14 ) में एक्ट्रेस सपना सप्पू ( Sapna Sappu ) को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो सपना वर्तमान प्रतिभागियों में सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट होंगी। वेब सीरीज ‘आप की सपना भाभी’ से लोकप्रिय हुईं सपना ने अपने कॅरियर 200 से अधिक हिन्दी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम किया है।

— हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने दी खुशखबरी, पहले बच्चे के जन्म पर घर में खुशियों का माहौल

वेब सीरीज से मिली पहचान
सपना ( Sapna Sappu ) ने 1998 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘गुंडा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सपना को बी ग्रेड फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। आपको बता दें हाल ही में सपना की वेब सीरीज ‘आप की सपना भाभी’ काफी लोकप्रिय हुई। बताया जाता है कि इस वेब सीरीज को डिजिटल पर सबसे ज्यादा देखा गया। अगर बिग बॉस में होती है तो उनकी पॉपुलर टीमें और वृद्धि हो सकती है। हालांकि अभी तक सपना की एंट्री की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

— स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

असली नाम है जरीना

सपना का असली नाम जरीना शेख है। उन्होंने कई बी ग्रेड मूवीज में काम किया है। साल 2013 में उनकी शादी हुई, जिसके बाद वह एक्टिंग छोड़ गुजरात में बस गईं। हालांकि उनकी शादी सफल नहीं रही और पति से अलग होना पड़ा। पति से अलगाव के बाद सपना ने फिर से मुंबई का रुख किय और बी ग्रेड फिल्मों से काम शुरू किया। उनका एक 5 साल का बेटा टाइगर भी है। इसकी कस्टडी को लेकर मामला कोर्ट में है।

कांति शाह और सपना की जोड़ी

90 के दशक में कांति शाह ताबड़तोड़ बी ग्रेड फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे। उनकी अधिकांश फिल्मों में सपना का रोल होता था। उनकी जोड़ी ने कई फिल्में दीं। उस दौरान दोनों के डेटिंग के चर्चे आम थे। हालांकि दोनों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की।

‘आप की सपना भाभी’ के चार सीजन पूरे

सपना की वेब सीरीज ‘आप की सपना भाभी’ के अब तक चार सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं। इसके चलते उनको ‘सपना भाभी’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा सपना ने ‘बॉस’, ‘तांक झांक’, ‘सपना के अंगूर’ और ‘लव लस्ट ड्रामा’ जैसे शोज में बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकी हैं।

— यूजर बोला, ‘सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे’, Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

गौतम बन सकते हैं मेंटर

बात करें ‘बिग बॉस 14’ की तो हाल ही में इस शो में मेंटर्स के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, और गौहर खान मौजूद हैं। हाल ही पूर्व बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर इशारा किया कि वह भी बिग बॉस में मेंटर के रूप में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल प्रतिभागियों में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची हुई है। प्रतिभागी सबसे आगे रहने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘बिग बॉस 14’ में Sapna Sappu उर्फ सपना भाभी को मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, मिथुन के साथ कर चुकी हैं काम

ट्रेंडिंग वीडियो