सपना चौधरी के नए पंजाबी सांग की शूटिंग के फोटोज-वीडियो में उन्हें ब्लैक गाउन में देखा जा सकता है। फोटोज देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि ये एक पार्टी सांग का माहौल है। शूटिंग के वीडियो में सपना कोरियाग्राफर आशीष माथुर के साथ हॉट मूव्ज प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी के इस नए पंजाबी गाने के बोल हैं ‘तेरा मेरा मैल मिले ना, तो कै पैंदा इस यारी का, यार तेरा चेतक पर चल्ले, तैनें चस्का रेड फरारी का…’। पहली बार सुनने से लगता है कि ये गाना फैंस की जुबां पर चढ़ेगा। हालांकि आखिरी फैसला तो सपना के फैंस और जनता को लेना है।
ऐसा नहीं है कि सपना चौधरी पहली बार पंजाबी सांग पर डांस करेंगी। इससे पहले भी सपना चौधरी ने पंजाबी गानों पर डांस किया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर तब के हैं जब वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनीं थीं और देशभर में उनकी पहचान नहीं थी।