scriptसपना चौधरी का पंजाबी गाना: शूटिंग के फोटोज और वीडियोज में दिखा सपना का मॉडर्न लुक | Sapna Choudhary Punjabi song shooting videos and photos | Patrika News
TV न्यूज

सपना चौधरी का पंजाबी गाना: शूटिंग के फोटोज और वीडियोज में दिखा सपना का मॉडर्न लुक

सपना चौधरी के नए पंजाबी सांग की शूटिंग के फोटोज-वीडियो में उन्हें ब्लैक गाउन में देखा जा सकता है।

Oct 05, 2018 / 01:44 pm

पवन राणा

Sapna Choudhary Punjabi song

Sapna Choudhary Punjabi song

मुंबई। सपना चौधरी की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि अब उन्हें पंजाबी गानों के लिए भी आॅफर मिल रहे हैं। हाल ही में उनके नए पंजाबी गाने की शूटिंग के कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं। इनमें सपना का लुक एकदम अलग दिख रहा है। उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं।

 

Sapna-Choudhary-Punjabi-song-shooting-videos-and-photos

सपना चौधरी के नए पंजाबी सांग की शूटिंग के फोटोज-वीडियो में उन्हें ब्लैक गाउन में देखा जा सकता है। फोटोज देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि ये एक पार्टी सांग का माहौल है। शूटिंग के वीडियो में सपना कोरियाग्राफर आशीष माथुर के साथ हॉट मूव्ज प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।

 

Sapna-Choudhary-Punjabi-song-shooting-videos-and-photos

सपना चौधरी के इस नए पंजाबी गाने के बोल हैं ‘तेरा मेरा मैल मिले ना, तो कै पैंदा इस यारी का, यार तेरा चेतक पर चल्ले, तैनें चस्का रेड फरारी का…’। पहली बार सुनने से लगता है कि ये गाना फैंस की जुबां पर चढ़ेगा। हालांकि आखिरी फैसला तो सपना के फैंस और जनता को लेना है।

ऐसा नहीं है कि सपना चौधरी पहली बार पंजाबी सांग पर डांस करेंगी। इससे पहले भी सपना चौधरी ने पंजाबी गानों पर डांस किया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर तब के हैं जब वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनीं थीं और देशभर में उनकी पहचान नहीं थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / सपना चौधरी का पंजाबी गाना: शूटिंग के फोटोज और वीडियोज में दिखा सपना का मॉडर्न लुक

ट्रेंडिंग वीडियो