‘फना’ में काम करने पर पछताती हैं सनाया
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सनाया ने कहा, ‘फिल्म ‘फना’ से बॉलीवुड में कदम रखना मेरे लिए सही सबित नहीं हुआ। मुझे ये रोल नहीं करना चाहिए था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। फिल्म में मेरा रोल कफी छोटा सा था जिस वजह से ये दर्शकों के बीच में लंबे वक्त तक प्रभाव नहीं छोड़ पाया।’
आमिर-काजोल की तारीफ में कहे ये शब्द
गौरतलब है कि सनाया ने इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके अलावा सनाया ने आमिर और काजोल की तारीफ करते हुए कहा,’ ‘मुझे आमिर और काजोल के साथ काम कर के बहुत मजा आया। ऐसा नहीं है कि मुझे इसके बाद फिल्में नहीं मिलीं। इसके बाद भी मुझे 2-3 फिल्मों के ऑफर मिले पर वो भी छोटे थे जिस वजह से मैंने उनमें काम करने से इंकार किया। इसे भी में गलत फैसला मानती हूं क्योंकि वो सारी फिल्में आगे जाकर हिट साबित हुईं।’
खुद को इस काम के लिए भाग्यशाली मानती हैं सनाया
बता दें सनाया ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम-तुम’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे मशहूर टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने टीवी कॅरियर के बारे में बात करते हुए कहा,’ जिन टीवी सीरियल में काम किया उनमें वो यूथ प्रधान भूमिका में थीं जिनका उन्हें फायदा मिला। मैं लकी थी इसी वजह से मुझे सही मौकों पर सही शो मिल गए। मैंने कभी भी सिर्फ जॉब की औपचारिकता मात्र के लिए टीवी में काम नहीं किया।’