scriptआमिर के साथ काम करना अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानती है ये मशहूर टीवी अदाकारा! | sanaya irani statement on working with aamir khan and kajol in fanaa | Patrika News
TV न्यूज

आमिर के साथ काम करना अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानती है ये मशहूर टीवी अदाकारा!

मशहूर टीवी अदाकारा ने हाल में अपने एक बयान से लोगों को चौंका दिया हैं।

Apr 21, 2018 / 09:47 am

Riya Jain

sanaya irani and aamir khan

sanaya irani and aamir khan

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सनाया ईरानी ने हाल में अपने एक बयान से लोगों को चौंका दिया हैं। सनाया ने साल 2012 में आमिर खान की फिल्म फना से बॅालीवुड डेब्यू किया था। लेकिन उनका मानना है कि इस फिल्म में काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी। इस फिल्म में आमिर और एक्ट्रेस काजोल ने लीड किरदार निभाया था।

sanaya irani and aamir khan

‘फना’ में काम करने पर पछताती हैं सनाया

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सनाया ने कहा, ‘फिल्म ‘फना’ से बॉलीवुड में कदम रखना मेरे लिए सही सबित नहीं हुआ। मुझे ये रोल नहीं करना चाहिए था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। फिल्म में मेरा रोल कफी छोटा सा था जिस वजह से ये दर्शकों के बीच में लंबे वक्त तक प्रभाव नहीं छोड़ पाया।’

 

sanaya irani

आमिर-काजोल की तारीफ में कहे ये शब्द

गौरतलब है कि सनाया ने इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके अलावा सनाया ने आमिर और काजोल की तारीफ करते हुए कहा,’ ‘मुझे आमिर और काजोल के साथ काम कर के बहुत मजा आया। ऐसा नहीं है कि मुझे इसके बाद फिल्में नहीं मिलीं। इसके बाद भी मुझे 2-3 फिल्मों के ऑफर मिले पर वो भी छोटे थे जिस वजह से मैंने उनमें काम करने से इंकार किया। इसे भी में गलत फैसला मानती हूं क्योंकि वो सारी फिल्में आगे जाकर हिट साबित हुईं।’

 

sanaya irani

खुद को इस काम के लिए भाग्यशाली मानती हैं सनाया

बता दें सनाया ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम-तुम’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे मशहूर टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने टीवी कॅरियर के बारे में बात करते हुए कहा,’ जिन टीवी सीरियल में काम किया उनमें वो यूथ प्रधान भूमिका में थीं जिनका उन्हें फायदा मिला। मैं लकी थी इसी वजह से मुझे सही मौकों पर सही शो मिल गए। मैंने कभी भी सिर्फ जॉब की औपचारिकता मात्र के लिए टीवी में काम नहीं किया।’

Hindi News / Entertainment / TV News / आमिर के साथ काम करना अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानती है ये मशहूर टीवी अदाकारा!

ट्रेंडिंग वीडियो