प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान एक उजड़ी हुई जगह पर खड़े हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां रेत खड़ी उल्टी डायरेक्शन में है। सलमान शो की थीम के बारे में भी हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो कहते हैं कि ‘ग्रेवेटी ऊपर की तरह होगी और दिन में चांद निकलेगा यानी घर में सबकुछ उल्टा होने वाला है’। साथ ही इस प्रोमो को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ‘इन 15 सालो में सबने अपना-अपना गेम खेला, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की️ देखो #BiggBoss16 जल्द ही केवल #Colors पर!’।
तीन दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली Alia-Ranbir की ‘ब्रह्मास्त्र’ इस महीने इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!
वहीं जारी वीडियो में सलमान खान कहते हैं ’15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी मगर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रैविटी उड़ी हवा में। घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा। परछाई भी छोड़ी साथ’। सलमान आगे कहते हैं कि ‘खेलेंगे अपना ही खेल, तो इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे’। साथ ही जारी किए गए वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और हिना खान (Hina Khan) समेत कई पुराने कंटेस्टेंट की झलक भी दिखाई गई है। ये भी झलक पिछले बिग बॉस के सीजंस की हैं। ️