scriptखुशखबरी! इस तारीख को आएगा सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो BIGG BOSS 12! | salman khan bigg boss 12 will on air on this date | Patrika News
TV न्यूज

खुशखबरी! इस तारीख को आएगा सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो BIGG BOSS 12!

सलमान खान का मोस्ट अवेटिड टीवी रिएलिटी शो इस साल के अंत में ऑन एयर होने वाला है। 11वां सीजन खत्म होने के बाद बिग बॉस के नए सीजन की ऑन एयर होने की तारीख सामने आ गई है।

Jul 25, 2018 / 09:43 am

Riya Jain

salman khan bigg boss 12 will on air on this date

salman khan bigg boss 12 will on air on this date

बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने को तैयार हैं। सलमान खान का मोस्ट अवेटिड टीवी रिएलिटी शो इस साल के अंत में ऑन एयर होने वाला है। 11वां सीजन खत्म होने के बाद बिग बॉस के नए सीजन की ऑन एयर होने की तारीख सामने आ गई है। हाल में बिग बॅास से जुड़े एक जानकार ने बताया कि, ’16 सितंबर को बिग बॉस- 12 का ग्रैंड प्रीमियर होगा। मेकर्स ने शो से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनकी प्लानिंग आखिरी स्टेज पर है। सूत्रों का कहना है कि जरूरत महसूस हुई तो शो की ऑनएयर डेट में बदलाव किया जा सकता है।’

इसके अलावा पहले सुनने में आया था कि बिग बॉस को खतरों के खिलाड़ी से पहले ऑनएयर किया जाएगा। लेकिन खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसलिए अब वह शो पहले ऑन एयर किया जाएगा। साथ ही इस बार भी सलमान खान ही इस शो होस्ट करेंगे।

#himeshreshammiya #salmankhan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

इस बार बिग बॅास 12 में जोड़ियां नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को पहले इंट्रेसिंग बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं। गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार पोर्न स्टार शांति डायनामाइट को शो में बुलाया जाएगा।

 

 

पिछली बार कि तरह इस बार भी घर में सेलेब्रिटी और आम आदमी आएंगे। अभी तक कई जोड़ियों के नाम सामने आए हैं। MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा शो का हिस्सा होंगे। इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी, मिलिंद सोनम और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स भी शो का हिस्सा बन सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / खुशखबरी! इस तारीख को आएगा सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो BIGG BOSS 12!

ट्रेंडिंग वीडियो