इसके अलावा पहले सुनने में आया था कि बिग बॉस को खतरों के खिलाड़ी से पहले ऑनएयर किया जाएगा। लेकिन खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसलिए अब वह शो पहले ऑन एयर किया जाएगा। साथ ही इस बार भी सलमान खान ही इस शो होस्ट करेंगे।
इस बार बिग बॅास 12 में जोड़ियां नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को पहले इंट्रेसिंग बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं। गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार पोर्न स्टार शांति डायनामाइट को शो में बुलाया जाएगा।
माहिरा के बाद अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पी सिगरेट, तस्वीरें देख ऐसी-ऐसी बातें कहने लगे लोग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कई जाने—माने राजनेता एक फोटो में, डुप्लीकेट या असली? पहचानना मुश्किल
पिछली बार कि तरह इस बार भी घर में सेलेब्रिटी और आम आदमी आएंगे। अभी तक कई जोड़ियों के नाम सामने आए हैं। MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा शो का हिस्सा होंगे। इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी, मिलिंद सोनम और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स भी शो का हिस्सा बन सकते हैं।