scriptRising Star 2: ‘राजी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया, इस खास अंदाज में बिखेरा अपना जलवा | rising star2 grand finale alia bhatt rock with shankar mahadevan video | Patrika News
TV न्यूज

Rising Star 2: ‘राजी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया, इस खास अंदाज में बिखेरा अपना जलवा

रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार २’ अपने आखिरी दहलीज पर पहुंच गया है। आलिया भट्ट ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

Apr 15, 2018 / 06:29 pm

Amit Singh

alia

alia

रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार २’ अपने आखिरी दहलीज पर पहुंच गया है। आलिया भट्ट ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शो में वो अपनी आने वाली फिल्म ‘राजी’ का प्रमोशन करने पहुंची। यहां पर उन्होंने अपनी फिल्म राजी का गाना ‘ऐ वतन’ लॉन्च किया। आलिया ने राइजिंग स्टार के मंच पर ये गाना गाया। आलिया का साथ शंकर महादेवन ने दिया। गाने का वीडियो चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
बता दें हाल ही में फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को महज 6 दिनों में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं जो कि पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए शादी करके उनके मुल्क में चली जाती है। फिल्म की कहानी काफी नई बताई जा रही है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
राजी की कहानी

राजी एक युवा लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है। उसे खुफिया जानकारी उजागर करने के लिए 1971 में पाकिस्तान भेजा गया था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था। यह एक साधारण भारतीय लड़की की यात्रा है जिसमें असाधारण परिस्थितियों को फिल्माया गया है। बताते चलें कि मूवी में आलिया भट्ट के अलावा विकी कुशाल अहम किरदार में हैं। फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। यह 11 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
https://twitter.com/Shankar_Live?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / TV News / Rising Star 2: ‘राजी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया, इस खास अंदाज में बिखेरा अपना जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो