रश्मि देसाई (Rashami Desai) पति नंदिश संधु (Nandish Sandhu) से हुए तलाक को लेकर पहले भी कई बार अपना पक्ष रख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि नंदिश के कई लोगों से अफेयर थे और उन्हें घर से बार-बार निकाला जाता था। वो कभी नहीं चाहती थीं कि उनका रिश्ता टूटे, उन्होंने इसको बचाने के लिए काफी कोशिशे की। लेकिन पहली बार रश्मि ने बताया कि पहले उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत था लेकिन शादी के बाद चीज़े बिगड़ गई। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बाद में समझ आया कहीं ना कहीं उसमें मेरी भी गलतियां थीं। मैं कभी भी तलाक नहीं चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो ना सका।
बता दें कि इससे पहले रश्मि (Rashami Desai) कई बार बता चुकी हैं कि उनके और नंदिश संधु (Nandish Sandhu) के बीच बहुत झगड़े हुआ करते थे। उनका मानना है कि किसी भी रिश्ते के लिए आप जो फैसला लेते हैं उसपर आपको यकीन होना चाहिए कि ये फैसला सही है। हालांकि रश्मि मानती हैं कि उन्हें जब तक ये बात समझ आई तब तक उनके कई अपने उनसे दूर हो चुके थे। इसके अलावा रश्मि ने इस बात का खुलासा किया कि शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे के अंदर का राक्षस देख लिया था।