script33 साल बाद हुआ खुलासा, सीता बनने वाली दीपिका ने निभाया आतंकी की पत्नी का किरदार | Ramanand Sagars Sita Deepika Chikhalia returns to play terrorists wife | Patrika News
TV न्यूज

33 साल बाद हुआ खुलासा, सीता बनने वाली दीपिका ने निभाया आतंकी की पत्नी का किरदार

राम की सीता बनने वाली इस अभिनेत्री ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने बाद आतंकी की पत्नी का किरदार निभाया….
 

Mar 30, 2020 / 07:09 pm

भूप सिंह

deepika_chikhalia02_2.jpg

रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) के टीवी सीरियल ‘रामायण’ को कौन भूल सकता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक में इसको देखने का क्रेज था। 33 साल बाद एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच फिर से दूरदर्शन पर ‘रामायण’ ( Ramayan ) का प्रसारण किया जा रहा है। ताकि जनता अपने घर पर बोर ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं ‘रामायण’ में राम की पत्नी सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ( dipika chikhlia ) सिल्वर स्क्रीन पर एक आतंकी ( afzal guru ) पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं। नहीं ना तो यहां जानिए।

 

dipika chikhlia

फिल्म ‘गालिब’ में बनी आतंकी की पत्नी
वर्ष 2018 में आई हिंदी फिल्म ‘गालिब’ आतंकी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु पर बनी फिल्म में दीपिका चिखलिया ने आतंकी अफजल गुरु की पत्नी का किरदार निभाया था। हालांकि, दीपिका ने इस फिल्म को अफजल गुरु के ऊपर नहीं बल्कि एक मां और बेटे पर आधारित फिल्म बताया था। फिल्म में दिखाया गया है कि एक आतंकी की मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है। हालांकि, बता दें कि अफजल गुरु पे संसद पर हमले का मास्टर माइंड होने का आरोप था जिसके बाद उसे फांसी की सजा दे दी गई थी।

चुनिंदा फिल्मों में किया काम
गौरतलब है कि दीपिका ने रामायण सीरियल में काम करने के बाद ज्यादातर फिल्म जगत से दूर ही रहीं। उनकी कुछ चुंनिदा फिल्मों में ‘घर का चिराग’, ‘दस करोड़’, ‘खुदाई’ फिल्म में काम किया था।

 

dipika chikhlia

लोग देने लगे थे भगवान का दर्जा
बताया जाता है कि ‘रामायण’ में राम, सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया को लोग असल जिंदगी राम और सीता का दर्जा देने लगे थे। इसका खुलासा खुद दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

ब्री ग्रेड फिल्में भी की
हिंदू धर्मग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित इस सीरीज में राम की भूमिका अरुण गोविल और सीता की भूमिका दीपिका चिखालिया ने निभाई थी। धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका को फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई एक्ट्रेस आदर्श मानती थीं। दीपिका बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘भगवान दादा’, ‘रात के अंधेरे में’, ‘खुदाई’, ‘सुन मेरी लैला’, ‘चीख’, ‘आशा ओ भालोबाशा’ और ‘नांगल’ जैसे फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में अधिकतर फिल्में बी-ग्रेड थीं।

दीपिका ने दिए थे बोल्ड सीन्स
फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहीं दीपिका ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया,जिसमें उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स भी दिए। यहां कि उन्होंने बिना वस्त्र सीन फिल्माने में भी कोई परहेज नहीं किया। हालांकि, रामायण में सीता का किरदार निभाने के बाद उन्होंने बोल्ड सीन्स करने से तोबा कर ली।

Hindi News / Entertainment / TV News / 33 साल बाद हुआ खुलासा, सीता बनने वाली दीपिका ने निभाया आतंकी की पत्नी का किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो