जी हां, नीति ने हाल में खुद अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। दरअसल, नीति ग्लैमर वर्ल्ड से बाहर के शख्स को बीते कुछ समय से डेट कर रही थी। इसी के साथ उनकी एक बैचलरेट पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद कयास लगने लगे की नीति टेलर जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल में उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपने कथित ब्वॅायफ्रेंड संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने हमेशा के लिए तय कर लिया। मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत पल की शुरुआत होने से पहले मैं बेहद खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं। आपको ये बता कर कंप्लीट फील हो रहा है। बीते दस साल से मुझे आपका प्यार और सहारा मिला और बेहद खुशी के साथ मैं ये सभी को बताना चाहती हूं कि मैं सगाई करने जा रही हूं। हम ये प्यारा पल आपके साथ बांटना चाहते हैं और आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं अपने नए जीवन में चाहते हैं।’
गौरतलब है कि आखिरी बार नीति टीवी शो इश्कबाज ( Ishqbaaz ) में दिखाई दी थीं।