scriptExclusive: भाभो के किरदार के बाद Neelu बनेंगी प्रतिभा देवी, इस बार मॉर्डन और टेक-सेवी मां के रोल में | Neelu Waghela New show Aye Mere Humsafar | Patrika News
TV न्यूज

Exclusive: भाभो के किरदार के बाद Neelu बनेंगी प्रतिभा देवी, इस बार मॉर्डन और टेक-सेवी मां के रोल में

‘दिया और बाती हम’ ( Diya Aur Baati Hum ) में भाभो ( Bhabo ) के पारंपरिक और नए शो में प्रतिभा देवी के मॉर्डन किरदार पर नीलू ( Neelu Vaghela ) ने कहा कि दोनों भूमिकाएं बच्चों को लेकर सतर्क मां की हैं। भाभो कम पढ़ी-लिखी थी, तो प्रतिभा शिक्षित है। वह परंपराओं व संस्कारों को लेकर चलती है।

Aug 28, 2020 / 12:32 am

पवन राणा

भाभो के किरदार के बाद नीलू बनेंगी प्रतिभा देवी, इस बार मॉर्डन और टेक-सेवी मां के रोल में

भाभो के किरदार के बाद नीलू बनेंगी प्रतिभा देवी, इस बार मॉर्डन और टेक-सेवी मां के रोल में

मुंबई। राजस्थानी फिल्मों की लोकप्रिय कलाकार रहीं नीलू वाघेला ( Neelu Vaghela ) दंगल टीवी के नए शो ‘ऐ मेरे हमसफर’ ( Aye Mere Humsafar ) में नजर आएंगी। भोमली और भाभो के किरदारों से पॉपुलैरिटी पाने वाली नीलू नए शो में प्रतिभा देवी की भूमिका निभाएंगी। प्रतिभा एक मॉर्डन बिजनेसवुमन हैं। शो का प्रसारण 31 अगस्त से होगा। नीलू ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ अपने नए शो, राजस्थानी फिल्मों से जुड़ी यादें और लोकल इंडस्ट्री ग्रोथ को लेकर विचार साझा किए हैं। पेश हैं इस बातचीत के संपादित अंश:

ये है दोनों में अंतर

‘दिया और बाती हम’ ( Diya Aur Baati Hum ) में भाभो के पारंपरिक और नए शो में प्रतिभा देवी के मॉर्डन किरदार पर नीलू ने कहा कि दोनों भूमिकाएं बच्चों को लेकर सतर्क मां की हैं। भाभो कम पढ़ी-लिखी थी, तो प्रतिभा शिक्षित है। वह परंपराओं व संस्कारों को लेकर चलती है।

 

‘दिल से मेहनत करनी होगी’

राजस्थान में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर नीलू का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि यहां भी फिल्मों और टीवी की शूटिंग के साथ निर्माण का भी काम शुरू होगा। सरकार भी सहयोग कर रही है। स्टूडियोज बनेंगे तो जाहिर है, शूटिंग्स भी होंगी। लोगों को भी काम मिलेगा। उनका मानना है कि अगर लोग ईमानदारी और दिल से मेहनत करें, तो फिर से राजस्थानी सिनेमा का पुराना दौर लौट सकता है। यहां के लोग दोनों हाथों से स्वागत करने को तैयार हैं।

‘फैंस ने कभी नहीं की बदसलूकी’

राजस्थानी फिल्मों से मिले स्टारडम को याद करते हुए नीलू ने बताया कि फैंस आज भी उन्हें भोमली के नाम से पुकारते हैं। उस जमाने में हमने सडक़ों, पार्कों और कई जगहों पर शूटिंग की, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी फैन ने बदसलूकी की हो। लोग शूटिंग देखने आते थे। दूर खड़े होकर तसल्ली से शूटिंग देखते थे। शॉट पूरा होने के बाद मिलते और फोटो खिंचवाते थे। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ कि फैंस की इतनी भीड़ आ गई कि मुझे बचते हुए निकलना पड़ा।

Hindi News / Entertainment / TV News / Exclusive: भाभो के किरदार के बाद Neelu बनेंगी प्रतिभा देवी, इस बार मॉर्डन और टेक-सेवी मां के रोल में

ट्रेंडिंग वीडियो