TV न्यूज

मराठी फिल्मों में काम कर चुकी नेहा अब होस्ट करेंगी कपिल का नया शो

‘मे आई कम इन मैडम’ शो के प्रोड्यूसर्स ने नेहा को वजन कम करने को कहा था और अगर ऐसा ना कर पाने की सूरत में उन्हें शो से निकालने की धमकी भी दी गई थी।

Mar 13, 2018 / 10:54 am

Preeti Khushwaha

kapil sharma

कपिल शर्मा जल्द ही एक बार फिर टीवी पर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनके नए शो का नाम है ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा।’ सुनने में आ रहा है कि इस बार शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए टीवी एक्ट्रेस ‘नेहा पेंडसे’ बतौर होस्ट नजर आएंगी।

मोटापे के चलते शो छोड़ने की मिली थी धमकी:
नेहा ‘मे आई कम इन मैडम’ में नजर आईं थी। टीवी का पॉपुलर चेहरा बन चुकी नेहा मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। प‍िछले दिनों नेहा अपने वजन को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। खबरें आईं थीं कि ‘मे आई कम इन मैडम’ शो के प्रोड्यूसर्स ने नेहा को वजन कम करने को कहा था और अगर ऐसा ना कर पाने की सूरत में उन्हें शो से निकालने की धमकी भी दी गई थी।

 

पोल डांस सीख कम किया वजन:
‘मे आई कम इन मैडम’ की मैडम नेहा ने पोल डांस सीख कर अपना वजन काफी कम कर लिया है। वजन कम करने के साथ ही नेहा का ग्लैमरस लुक इन दिनों सोशल म‍ीडिया पर छाया हुआ है।

कपिल की बड़ी फैन हैं:
नेहा ने बताया कि वह कपिल शर्मा की बहुत बड़ी फैन हैं। मुझे अगर कपिल के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो यह मेरे किसी सपने के सच होने जैसा होगा।

 

कपिल-अजय को फोन पर देते हैं अपना परिचय:
हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो में कपिल शर्मा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से फोन पर बात करते हुए दिखाई देते हैं। करीब एक मिनट के प्रोमो में कपिल शर्मा अजय देवगन को अपना परिचय देते हैं, लेकिन अजय कहते हैं- ”आपकी कॉल प्रतीक्षा में है।”

सुनील ग्रोवर की वापसी नहीं होगी :
प्रोमोज रिलीज के शुरू होने के साथ ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा के नए शो में वापसी करेंगे। डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने वापसी की खबरों को गलत ठहराया। कपिल की पुरानी टीम के सदस्य चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / मराठी फिल्मों में काम कर चुकी नेहा अब होस्ट करेंगी कपिल का नया शो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.