TV न्यूज

असम की मानसी सहारिया के सिर सजा ‘द वॉयस इंडिया किड्स 2’ का खिताब

खिताब के साथ ही मानसी ने 25 लाख रुपए का इनाम भी जीता है।

Mar 12, 2018 / 12:17 pm

Amit Singh

voice india kids 2

टीवी जगत के बेहद चर्चित शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स‘ का फिनाले सम्पन्न हो चुका है। शो का खिताब असम की रहने वाली मानसी सहारिया के सिर सजा है। मानसी की उम्र मात्र 11 साल है। मानसी ने सिर्फ शो का खिताब ही नही बल्कि 25 लाख रुपए का इनाम भी जीता है। इस शो में पलक मुच्छल के अलावा हिमेश रेशमिया और शान भी जज के तौर पर नजर आए। बता दें कि असम की रहने वाली मानसी ऐसे गांव से वास्ता रखती हैं जहां सिर्फ 300 लोग ही रहते हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/TheVoiceIndiaKids?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फाइनल में मिली कड़ी टक्कर
फाइनल में मानसी का मुकाबला सकीना मुखिया, गुंतास कौर, श्रुति गोस्वामी,निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल से हुआ। मानसी ने इन सभी कंटस्टेंटों को पीछे छोड़ते हुए शो फिनाले अपने नाम किया। शो में मानसी की मेंटॉर गायिका पलक मुच्छल थी। शो की पहली रनर अप नीलांजना रॉय और दूसरी रनर अप श्रुति गोस्वामी रही। इन दोनों को 10-10 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।

जाहिर की खुशी
मानसी शो को जीतने की खुशी नहीं रोक पा रहीं थी। शो जीतने पर उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया कि – ‘सबसे पहले मैं मेरे गांव के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। इन लोगों ने मेरे टैलेंट पर भरोसा किया और मेरे सपने को पूरा करने में मुझे काफी सपोर्ट किया। मेंटॉर पलक मुचांल के गाइडेंस में रहने की वजह से मैं अपने आपको धन्य समझती हूं, इसलिए नहीं कि उन्होंने अपना समय और ऊर्जा को मेरे ऊपर खर्च किया बल्कि इसलिए कि मेरे सफर में उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया।’मानसी ने आगे कहा कि, ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ ने मुझे यह भरोसा करने की वजह दी है कि टैलेंट अपना प्लेटफॉर्म ढूढ़ ही लेता है। दोस्त, प्यार , सम्मान और शिक्षक समेत मुझे इस स्टेज से काफी कुछ मिला है।’

 

विरुष्का’ की एक और तस्वीर हुई वायरल, न्यूली मैरिड कपल एक साथ बिता रहे क्वॉलिटी टाइम

Hindi News / Entertainment / TV News / असम की मानसी सहारिया के सिर सजा ‘द वॉयस इंडिया किड्स 2’ का खिताब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.