फाइनल में मिली कड़ी टक्कर
फाइनल में मानसी का मुकाबला सकीना मुखिया, गुंतास कौर, श्रुति गोस्वामी,निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल से हुआ। मानसी ने इन सभी कंटस्टेंटों को पीछे छोड़ते हुए शो फिनाले अपने नाम किया। शो में मानसी की मेंटॉर गायिका पलक मुच्छल थी। शो की पहली रनर अप नीलांजना रॉय और दूसरी रनर अप श्रुति गोस्वामी रही। इन दोनों को 10-10 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।
जाहिर की खुशी
मानसी शो को जीतने की खुशी नहीं रोक पा रहीं थी। शो जीतने पर उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया कि – ‘सबसे पहले मैं मेरे गांव के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। इन लोगों ने मेरे टैलेंट पर भरोसा किया और मेरे सपने को पूरा करने में मुझे काफी सपोर्ट किया। मेंटॉर पलक मुचांल के गाइडेंस में रहने की वजह से मैं अपने आपको धन्य समझती हूं, इसलिए नहीं कि उन्होंने अपना समय और ऊर्जा को मेरे ऊपर खर्च किया बल्कि इसलिए कि मेरे सफर में उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया।’मानसी ने आगे कहा कि, ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ ने मुझे यह भरोसा करने की वजह दी है कि टैलेंट अपना प्लेटफॉर्म ढूढ़ ही लेता है। दोस्त, प्यार , सम्मान और शिक्षक समेत मुझे इस स्टेज से काफी कुछ मिला है।’