scriptKavita Kaushik पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, नेशनल टीवी पर एजाज की मानसिक स्थिति पर किया था कमेंट | Kavita Kaushik Comment On Ejaz Khan Mental Illness On National TV | Patrika News
TV न्यूज

Kavita Kaushik पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, नेशनल टीवी पर एजाज की मानसिक स्थिति पर किया था कमेंट

गेम शो बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) में हुई एजाज खान ( Eijaz Khan ) और कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) की लड़ाई अब तूल पकड़ती जा रही है। शो के बाहर से भी लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस पूरे ही मामले में अभिनेत्रियों का गुस्सा कविता पर फूटता हुई दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा शाह ( Karishma Shah ), प्रिया मालिक ( Priya Malik ) और सृष्टि रोड़े ( Srishty Rode ) ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

Nov 03, 2020 / 12:46 pm

Shweta Dhobhal

Kavita Kaushik Comment On Ejaz Khan Mental Illness On National TV

Kavita Kaushik Comment On Ejaz Khan Mental Illness On National TV

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ ( Bigg Boss 14 ) का सीज़न के विवाद भी अब खूब सुर्खियां बंटोरने लगे है। हाल ही में शो के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) के सामने ही एजाज खान ( Eijaz Khan ) और कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) आपस में भिड़ गए। कविता ने एजाज को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एजाज के पास खाने के लिए नहीं था। तो वह उनके लिए खाना बना कर उनके लिए लेकर जाती थीं। लेकिन वह उनके दोस्त नही हैं। कविता ने बताया कि वह एजाज से एक या दो बार से ज्यादा बार मिली ही नही हैं। कविता द्वारा खाना खिलाने और खाना पकाने की बात जहां सलमान और घर के कंटेस्टेंट काफी नाराज़ आए।

Karishma Shah

वहीं अब कविता कौशिक द्वारा कही गई अनावश्यक बातें सुनने के बाद अब कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कविता की बात पर अब एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ( karishma shah ) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एजाज के साथ जो भी वह ऐसा ही कुछ दुनिया में मौजूद आधे से ज्यादा लोगों के साथ होता है। वह उनके लिए सहानुभूति रखती हैं। पोस्ट में कश्मीरा ने कविता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी इन बातों ने उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार बना दिया है। इस एपिसोड के बाद से पूरी दुनिया तुम्हारे ही साथ है।

Priya Malik

पोस्ट कर प्रिया मलिक ( Priya Malik ) कहती हैं कि पहले आप लोगों की मदद करती हैं फिर उसका नेशनल टीवी पर मज़ाक उड़ाती हैं। कविता द्वारा एजाज की मानसिक स्थिति के बारें में बात करना बिल्कुल भी ठीक नहीं था।

Srishty Rode

एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है इस बात पर। सृष्टि कहती हैं कि वह एजाज के साथ काम कर चुकी हैं और वह एक गजब किस्म के इंसान हैं और वह उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।

Kavita Kaushik

आपको बता दें शो में एजाज के साथ हंगामा होने के बाद घर के सभी सदस्य कविता से काफी नाराज़ दिखाई दिए। वहीं शो पर कविता यह कहती हुईं भी सुनाई दीं गई कि जब से वह घर में आई हैं। उनकी गलत साइड ही दिखाई जा रही है। इस दौरान कविता ने यह भी कहा कि बिग बॉस राहुए वैद्य, निक्की तंबोली, एजाज खान और पवित्रा पुनिया को ही ट्रॉफी देकर जीता दो। उन्होंने साफ शब्दों में शो को बायस्ड होने की बात कही। इससे पहले रूबिना दिलैक भी शो के लिए यह बात कह चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Kavita Kaushik पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, नेशनल टीवी पर एजाज की मानसिक स्थिति पर किया था कमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो