scriptकवि कुमार आजाद का तारक मेहता… तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प है, जानें कैसे बने डॉ. हाथी | kavi kumar azad biography | Patrika News
TV न्यूज

कवि कुमार आजाद का तारक मेहता… तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प है, जानें कैसे बने डॉ. हाथी

कवि कुमार आजाद का तारक मेहता… तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प है, जानें कैसे बने डॉ. हाथी

Jul 10, 2018 / 01:22 pm

भूप सिंह

kavi kumar azad

kavi kumar azad

टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘डॉ. हाथी’ यानि एक्टर ‘कवि कुमार आजाद’ का निधन 9 जुलाई सोमवार को हुआ था। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। डॉ. हाथी लंबे समय से इस शो में जुड़े हुए थे और इनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा था। डॉ. हाथी की अचानक मौत की खबर ने तो पूरी टीवी इंडस्ट्री को शोक में डूबो दिया हैं।

#love #instagood #me #cute #tbt #photooftheday #instamood #iphonesia #dr.hathi

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

कविताएं लिखने का शौक था

डॉ. हाथी बिहार के सासाराम के रहने वाले थे। कवि कुमार बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। साथ ही उन्हें कविताएं लिखना भी बेहद पसंद था। हालांकि उनके घर वाले उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे लेकिन वह अपने सपने को पूरा करना चाहते थे और इसके लिए वह एक दिन घर से भाग गए।

अचानक मिला था डॉ. हाथी का किरदार

गौरतलब है कि टीवी शो तारक मेहता में डॉ. हाथी का किरदार भी उन्हें अचानक से ही मिल गया था। बता दें कि स्ट्रगलिंग के दौरान उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया और फोन में उनसे कहा गया कि उनको प्रोडक्शन हाउस के बॉस ने बुलाया है। डॉ. हाथी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जैसे ही वह केबिन के अंदर गए तो बॉस ने देखते ही उन्हें डॉक्टर हाथी के रोल के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया था।

 

 

 

#beautiful #glam #style #pretty #beauty #star #kavikumarazad #tarakmaihta…show

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

लगभग 200 किलो के थे

डॉ. हाथी पहले लगभग 200 किलो के थे। साल 2010 में उन्होंने अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। इससे उन्हें रोजाना की जिंदगी में आसानी हो गई थी।

गिटार का था शौक

बता दें कि डॉ. हाथी अपनी गाड़ी में हमेशा गिटार रखते थे लेकिन उन्हें गिटार बजाना नहीं आता था। उनका एक दोस्त अक्सर डॉ. हाथी के कहने पर गिटार बजाया करता था। कभी-कभी वह अपने दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर जाते थे और गिटार बजाकर गाने गाया करते थे।

Hindi News / Entertainment / TV News / कवि कुमार आजाद का तारक मेहता… तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प है, जानें कैसे बने डॉ. हाथी

ट्रेंडिंग वीडियो