कितने करोड़ों की मालकिन हैं भाईजान की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े? जानें नेटवर्थ
जानिेए किस तरह से आप भी पहुंच सकते हैं केबीसी के मंच पर। अमिताभ बच्चन केबीसी (KBC Registration) 15 में पहुंचने का सही तरीका बताते हैं। बिग बी ने बताया केबीसी के मंच तक पहुंचने का रास्ता। अमिताभ बच्चन ने बताया कि ‘केबीसी 15 (KBC 15 Registration) के लिए इस तरह के उलूल-जुलूल हथकंडे मत अपनाइए, बस फोन उठाइए और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों का जवाब भेजिए. बस यही तरीका है। आपको बता दें कि साल 2000 में सोनी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (kaun banega crorepati ) शुरू हुआ था। तीसरा सीजन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था। इसके अलावा बाकी आगे के सभी सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किए है। केबीसी 15 (KBC 15) भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। क्योंकि केबीसी (KBC) के फैंस को बीग बी (BIG B) के होस्टिंग का तरीका बेहद पसंद है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग और यंगस्टर्स तक के साथ बिग बी (Big B) बहुत अच्छे तरीके से गेम खेलते है और लोगों का दिल जीत लेते हैं।