अबतक सोमेश उम्दा खेलते हुए 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। वो बुधवार को भी खेलेंगे। केबीसी की एक्सपर्ट थीं ऋचा अनुरुद्ध। वे टीवी जर्नलिस्ट हैं।
Bday Spl: जब शादी के वक्त ऋषि कपूर और नीतू सिंह हो गए थे बेहोश, वजह थी अलग-अलग
शो के दौरान अमिताभ और सोमेश ने कई मजेदार किस्से शेयर किए। अमिताभ ने बताया कि जब वे और उनके दोस्त जवानी के दिनों में नौकरी न मिलने से परेशान थे। उस दौरान उनके दोस्त ने कहा था कि उन्हें नौकरी इसलिए नहीं मिल रही, क्योंकि उनके पिता ने उन्हें पैदा किया। ये बात अमिताभ को अंदर तक महसूस हो गई और उन्होंने घर जाकर गुस्से में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से पूछ लिया,’ आपने हमें पैदा क्योंकि किया?’ यह बोलकर अमिताभ चले गए। दूसरे दिन अमिताभ के पिता ने एक चिट्टी अमिताभ के लिए छोड़ी, जिस पर लिखा था…
ये 10 मशहूर चेहरे कभी स्कूलों में करते थे टीचर की नौकरी, आज हैं बॅालीवुड के प्रतिष्ठित स्टार्स
जिंदगी और जमाने की
कशमकश से घबराकर
मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि
हमें पैदा क्यों किया था?
और मेरे पास इसके सिवाय
कोई जवाब नहीं है कि
मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे
मुझे क्यों पैदा किया था?
और मेरे बाप को उनके
बाप ने बिना पूछे उन्हें और
उनके बाबा को बिना पूछे उनके
बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?
टीवी के मशहूर ‘राम’ ने इस तरह अपनी ‘सीता’ को कराई स्कूटी की सवारी, देखें तस्वीरें…
href="https://www.patrika.com/tv-news/ishqbaaz-actress-additi-gupta-engagement-photos-3357149/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">टीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें…