scriptKBC: रेलवे में नौकरी करने वाले सोमेश नहीं जानते PNR का फुलफॉर्म, अबतक जीते 25 लाख | kaun banega crorepati 10 second episode all updates | Patrika News
TV न्यूज

KBC: रेलवे में नौकरी करने वाले सोमेश नहीं जानते PNR का फुलफॉर्म, अबतक जीते 25 लाख

शो के दूसरे दिन हॉट सीट पर किस्मत आजमाने पहुंचे बिहार के सोमेश कुमार चौधरी।

Sep 05, 2018 / 10:36 am

Riya Jain

kaun banega crorepati 10 second episode all updates

kaun banega crorepati 10 second episode all updates

अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ का आगाज हो चुका है। शो के दूसरे दिन हॉट सीट पर किस्मत आजमाने पहुंचे बिहार के सोमेश कुमार चौधरी।

kbc

सोमेश ने खेल के दौरान अपनी तीनों लाइफ लाइन गंवा दीं। एक प्रश्न था, कि रेवले और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर में आर का क्या मतलब होता है। इस सवाल के जवाब सोमेश रेलवे में होने के बावजूद नहीं दे पाए। इसपर उन्होंने जनता की राय वाली लाइफ लाइन चुनी। इसका सही जवाब ‘रिकॉर्ड’ था। पीएनआर का फुलफॉर्म ‘पैसेंजर नेम रिकॉर्ड’ होता है।

अबतक सोमेश उम्दा खेलते हुए 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। वो बुधवार को भी खेलेंगे। केबीसी की एक्सपर्ट थीं ऋचा अनुरुद्ध। वे टीवी जर्नलिस्ट हैं।

Bday Spl: जब शादी के वक्त ऋषि कपूर और नीतू सिंह हो गए थे बेहोश, वजह थी अलग-अलग

 

kbc

शो के दौरान अमिताभ और सोमेश ने कई मजेदार किस्से शेयर किए। अमिताभ ने बताया कि जब वे और उनके दोस्त जवानी के दिनों में नौकरी न मिलने से परेशान थे। उस दौरान उनके दोस्त ने कहा था कि उन्हें नौकरी इसलिए नहीं मिल रही, क्योंकि उनके पिता ने उन्हें पैदा किया। ये बात अमिताभ को अंदर तक महसूस हो गई और उन्होंने घर जाकर गुस्से में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से पूछ लिया,’ आपने हमें पैदा क्योंकि किया?’ यह बोलकर अमिताभ चले गए। दूसरे दिन अमिताभ के पिता ने एक चिट्टी अमिताभ के लिए छोड़ी, जिस पर लिखा था…

ये 10 मशहूर चेहरे कभी स्कूलों में करते थे टीचर की नौकरी, आज हैं बॅालीवुड के प्रतिष्ठित स्टार्स

kbc

जिंदगी और जमाने की

कशमकश से घबराकर

मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि

हमें पैदा क्यों किया था?

और मेरे पास इसके सिवाय

कोई जवाब नहीं है कि

मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे

मुझे क्यों पैदा किया था?

और मेरे बाप को उनके

बाप ने बिना पूछे उन्हें और

उनके बाबा को बिना पूछे उनके

बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?

टीवी के मशहूर ‘राम’ ने इस तरह अपनी ‘सीता’ को कराई स्कूटी की सवारी, देखें तस्वीरें…

href="https://www.patrika.com/tv-news/ishqbaaz-actress-additi-gupta-engagement-photos-3357149/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">टीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें…

Hindi News / Entertainment / TV News / KBC: रेलवे में नौकरी करने वाले सोमेश नहीं जानते PNR का फुलफॉर्म, अबतक जीते 25 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो