गोल्ड फिल्म के पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ हुआ लॅान्च, इवेंट में जमकर नांचे अक्षय और मौनी
कभी दिखते थे फिट
कभी स्लिम-ट्रिम दिखने वाले इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन कहलाने वाले कपिल शर्मा अब कुछ ऐसी हालात हो गई है कि उन्हें कोई पहचान तक नहीं पा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह पहले के मुताबिक हद से ज्यादा ही मोटे हो गये हैं। देखने में यह मालूम पड़ रहा है कि कपिल की यह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज की है। फिलहाल उनकी निकली हुई तोंद की वजह से यह फोटो सोशल मीडिया पर और भी वायरल हो रही हैं।
कपिल के लाइफ पर बनेगी बायोपिक
चर्चा है कि हिंदी फिल्म तेरी भाभी है पगले के डायरेक्टर विनोद तिवारी टीवी के इस सुपरस्टार के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। निर्देशक विनोद तिवारी की इच्छा है कि वे कपिल शर्मा की बायोपिक बनाएं और उसमें कपिल खुद अपना किरदार करें। विनोद तिवारी का कहना है कि, ‘अगर कपिल अपनी बायोपिक में अपना कैरेक्टर खुद प्ले करेंगे, तो उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा। लेकिन अगर वे इससे इंकार करते हैं, तो उन्हें लगता है कि कपिल की जगह कृष्णा अभिषेक फिट होंगे। दोनों ही कॉमेडी में माहिर हैं, इसलिए कृष्ण अभिषेक कपिल शर्मा के चरित्र से न्याय कर सकेंगे।’