ब्लू वनपीस में बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आईं शाहिद की मीरा, देखें तस्वीरें…
भारती ने खबर को बताया अफवाह
हाल में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान भारती ने चुप्पी तोड़ते हुए इन सारी खबरों को अफवाह बताया है। भारती ने कहा कि, मैं और कृष्णा किसी भी शो में साथ काम नहीं कर रहे हैं। इस बारे में हमसे कोई बात नहीं की गई है। अगर ऐसा कुछ होता तो मैं ही आप सबको खुशी-खुशी बता देती। मैं तो इस वक्त ‘खतरों के खिलाड़ी’ के शूट्स में व्यस्त थी। और अब जल्द ही ‘इंडिया गॅाट टैलेंट’ होस्ट करने वाली हूं। वहीं कृष्णा भी अभी अपनी फिल्मों और टीवी शोज में व्यस्त हैं। ये सभी खबरें झूठी हैं।’
KBC: रेलवे में नौकरी करने वाले सोमेश नहीं जानते PNR का फुलफॉर्म, अबतक जीते 25 लाख
कपिल को ऑफर हुई हॅालीवुड फिल्म
इससे ये तो साफ हो गया है कि ऐसा कोई शो अभी नहीं बन रहा है। इसके अलावा अगर कपिल की बात करें तो कुछ दिन पहले उनकी बढ़ते वजन की एक तस्वीर सामने आई थीं, जिसपर वह काफी ट्रोल किए गए थे। इसके अलावा सुनने में आया है कि कपिल को एक हॅालीवुड फिल्म ऑफर हुई है और वह जल्द ही इसपर काम कर सकते हैं, हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
href="https://www.patrika.com/hollywood-news/priyanka-chopra-and-nick-jonas-with-family-holiday-photos-1-3362885/?utm_source=PatrikaFacebookENT&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">अमेरिका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें…