‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अलविदा लेंगी ‘दया बेन’
जानें पूरा मामला
एक ऑनलाइन साइट के अनुसार खबर है कि सीरियल के एक सीन में जन्नत को अपने को-स्टार रित्विक अरोड़ा को किस करना था। लेकिन जन्नत की मम्मी को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर विरोध जताया। इसके बाद जन्नत की मां और प्रोड्यूसर्स की बीच काफी बहस हो गई। वह अभी इन सब के लिए काफी छोटी हैं। उनकी उम्र महज 16 साल है। यही वजह है कि उनकी मां नहीं चाहतीं कि वो कम उम्र में ही ऐसे सीन करें।
असम की मानसी सहारिया के सिर सजा ‘द वॉयस इंडिया किड्स 2’ का खिताब
मराठी फिल्मों में काम कर चुकी नेहा अब होस्ट करेंगी कपिल का नया शो
जन्नत की मां और निर्देशक के बीच छिड़ी बहस
वैसे खबरों के अनुसार यह बात भी सामने आई है कि जन्नत की मां ने सीरियल के कॅान्ट्रेक्ट को साइन करते वक्त नो किसिंग क्लॉज डलवाया था। बता दें इस शो में पंक्ति के अलावा अहान नाम का एक किरदार भी हैं जिन्हें एक्टर रित्विक अरोड़ा निभा रहे हैं।