TV न्यूज

16 साल की जन्नत से निर्देशक ने कराया ‘KISS SCENE’, मां ने सेट पर मचाया हंगामा

सीरियल के एक किसिंग सीन को लेकर जन्नत की मां और ‘तू आशिकी’ के निर्देशक के बीच काफी कहा सुनी हो गई है।

Mar 17, 2018 / 05:36 pm

Riya Jain

tu ashiqui

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबेर रहमानी इन दिनों सीरियल ‘तू आशिकी’ में पंक्ति का किरदार निभा रही हैं। इस सीरियल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल में एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, सीरियल के एक किसिंग सीन को लेकर जन्नत की मां और ‘तू आशिकी’ के निर्देशक के बीच काफी कहा सुनी हो गई है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अलविदा लेंगी ‘दया बेन’

जानें पूरा मामला

एक ऑनलाइन साइट के अनुसार खबर है कि सीरियल के एक सीन में जन्नत को अपने को-स्टार रित्विक अरोड़ा को किस करना था। लेकिन जन्नत की मम्मी को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर विरोध जताया। इसके बाद जन्नत की मां और प्रोड्यूसर्स की बीच काफी बहस हो गई। वह अभी इन सब के लिए काफी छोटी हैं। उनकी उम्र महज 16 साल है। यही वजह है कि उनकी मां नहीं चाहतीं कि वो कम उम्र में ही ऐसे सीन करें।

असम की मानसी सहारिया के सिर सजा ‘द वॉयस इंडिया किड्स 2’ का खिताब

मराठी फिल्मों में काम कर चुकी नेहा अब होस्ट करेंगी कपिल का नया शो

जन्नत की मां और निर्देशक के बीच छिड़ी बहस

वैसे खबरों के अनुसार यह बात भी सामने आई है कि जन्नत की मां ने सीरियल के कॅान्ट्रेक्ट को साइन करते वक्त नो किसिंग क्लॉज डलवाया था। बता दें इस शो में पंक्ति के अलावा अहान नाम का एक किरदार भी हैं जिन्हें एक्टर रित्विक अरोड़ा निभा रहे हैं।

सिगरेट फूंकती नजर आई युवराज सिंह की एक्स भाभी, इस वजह से हुआ था तलाक

Super Dancer Chapter 2: वैष्णवी के स्वैग की कायल हुई सुनिधि चौहान

B’DAY SPL: जानें क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी एक्टर गीता बसरा के बारे में रोचक बातें…

रीना दत्ता थी आमिर के बचपन का प्यार! प्रीति जिंटा संग अफेयर के चलते हुआ था तलाक!

Hindi News / Entertainment / TV News / 16 साल की जन्नत से निर्देशक ने कराया ‘KISS SCENE’, मां ने सेट पर मचाया हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.