कपिल शर्मा
काॅमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी 13 साल पुरानी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को जालंधर में शादी रचार्इ है। कपिल शर्मा की शादी में टीवी जगत के कर्इ काॅमेडियन कलाकार जैसे भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती आदि नजर अाए।
पारुल चौहान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान ने भी 12 दिसंबर को अपने ब्वाॅयफ्रेंड चिराग ठक्कर के साथ सात फेरे लिए है। पारुल ने मुंबर्इ में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। उन्होंने ये शादी मंदिर में की है।
अदिति गुप्ता
टीवी के फेमस सीरियल ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने भी 12 दिसंबर को अपने ब्वाॅयफ्रेंड बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा से शादी की है। दोनों की शादी में टीवी के कर्इ कलाकार नजर आए थे।
रघु राम
12 दिसंबर को रोडीज शो के फाउंडर रघु राम ने भी अपनी कनाडियन गर्लफ्रेंड नताली डि लुसियो के साथ शादी की है। रघु ने इसी साल अगस्त में नताली के संग टोरंटो में सगाई की थी। दोनों की शादी की तस्वीर उनके दोस्त रणविजय ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।