scriptस्वामी ओम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आया था ये एक्टर, अब कर रहा है अपनी ऑन-स्क्रीन बहन को डेट | Happy birthday: Rohan Mehra unknown facts controversy affair | Patrika News
TV न्यूज

स्वामी ओम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आया था ये एक्टर, अब कर रहा है अपनी ऑन-स्क्रीन बहन को डेट

वह उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में स्वामी ओम को थप्पड़ मारा था।
 

Apr 08, 2019 / 12:46 pm

Preeti Khushwaha

Rohan Mehra

Rohan Mehra

टीवी के फेमस एक्टर रोहन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 8 April, 1989 में हुआ था। आज रोहन अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहन मेहरा (Rohan Mehra) आजकल टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह इनदिनों अपनी ऑन-स्क्रीन बहन कांची सिंह को डेट करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए जातने हैं उनके बारे में और बहुत कुछ…

Rohan Mehra kanchi Singh

रोहन ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके हैं। वह उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में स्वामी ओम को थप्पड़ मारा था। हुआ यूं था कि ‘बिग बॉस’ के घर में कैप्टन्सी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने पहले तो हमेशा की तरह सबके साथ झगड़ा किया, फिर अपने कपड़े उतार दिए और टास्क के बीच में ही कूद पड़े, जिससे किसी को भी चोट लग सकती थी। उनकी इस हरकत से सभी काफी नराजा हुए थे। स्वामी को वहां से हटाने के लिए गौरव चोपड़ा और अन्य कंटेस्टेंट बहुत कोशिश करते हैं। इसी छीना-झपटी में रोहन का हाथ ज़ोर से स्वामी ओम पर पड़ जाता है, जिससे स्वामी हमेशा की तरह बवाल मचा देते हैं।

Rohan Mehra kanchi Singh

यहीं नहीं रोहन हमेशा ही किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में रहते हैं। रोहन इन दिनों टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे हैं। इसमें वह हिना खान के बेटे के किरदार में हैं। वहीं रोहन सीरियल में अपनी ऑन-स्क्रीन बहन को डेट कर रहे हैं जिनका नाम कांची सिंह है।

Hindi News / Entertainment / TV News / स्वामी ओम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आया था ये एक्टर, अब कर रहा है अपनी ऑन-स्क्रीन बहन को डेट

ट्रेंडिंग वीडियो