रोहन ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके हैं। वह उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में स्वामी ओम को थप्पड़ मारा था। हुआ यूं था कि ‘बिग बॉस’ के घर में कैप्टन्सी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने पहले तो हमेशा की तरह सबके साथ झगड़ा किया, फिर अपने कपड़े उतार दिए और टास्क के बीच में ही कूद पड़े, जिससे किसी को भी चोट लग सकती थी। उनकी इस हरकत से सभी काफी नराजा हुए थे। स्वामी को वहां से हटाने के लिए गौरव चोपड़ा और अन्य कंटेस्टेंट बहुत कोशिश करते हैं। इसी छीना-झपटी में रोहन का हाथ ज़ोर से स्वामी ओम पर पड़ जाता है, जिससे स्वामी हमेशा की तरह बवाल मचा देते हैं।
यहीं नहीं रोहन हमेशा ही किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में रहते हैं। रोहन इन दिनों टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे हैं। इसमें वह हिना खान के बेटे के किरदार में हैं। वहीं रोहन सीरियल में अपनी ऑन-स्क्रीन बहन को डेट कर रहे हैं जिनका नाम कांची सिंह है।