पत्रलेखा सम्राट को विराट से कंपेयर करती हैं पत्रलेखा सम्राट को कहती है कि वह उसे पार्लर ले जाए। सम्राट रेडी हो जाता है। पर वह सम्राट से कहती है कि उसे पार्लर में टाइम लगेगा। तो उतनी देर वो बाहर इंतजार करेगा। सम्राट इस बात के लिए मना कर देता है । और कहता है की वह उसे पिक करने आ जाएगा । इस बात पर पत्रलेखा कहती है। कि विराट भी तो सई को ले जाता है । सम्राट को यह बात बुरी लगती है कि पत्रलेखा ने उसका और विराट का कंपैरिजन किया।
विराट सबको बताता है कि सई पूजा में जरूर शामिल होगी। क्योंकि उसने सई को कमरे में लॉक करके रखा है । जब सई की जरूरत होगी वह उसे ले आएगा। इस पर शिवानी बुआ कहती है। यह सही तरीका नहीं है। विराट शिवानी बुआ से कहता है कि आप टेंशन मत लो सई बिल्कुल सेफ है।
घर से निकलने के लिए सई लेती है खिड़की का सहारा सई डिसाइड करती है कि कोई उसे ब्लॉक नहीं कर सकता। और ऐसा सोचकर वो खिड़की की ओर से पाइप के सहारे घर से भागकर कॉलेज चले जाती है।