scriptMTV Splitsvilla 11 की टॉप 2 जोड़ियों में हुई कड़ी टक्कर, जानिए कौन बना विजेता | Gaurav Alugh Shruti Sinha won mtv Splitsvilla 11 | Patrika News
TV न्यूज

MTV Splitsvilla 11 की टॉप 2 जोड़ियों में हुई कड़ी टक्कर, जानिए कौन बना विजेता

आपको बता दें कि एमटीवी के ‘Splitsvilla 11’ का प्रीमियर पिछले साल अगस्त में हुआ था। इस शो को सनी लियोन और रणविजय सिंहा ने होस्ट किया हैं…

Feb 04, 2019 / 12:41 pm

Shaitan Prajapat

Gaurav Alugh

Gaurav Alugh

एमटीवी का लोकप्रिय शो ‘Splitsvilla 11’ का सीजन shruti sinha और Gaurav Alugh ने जीत लिया है। बेस्ट फ्रेंड श्रुति सिन्हा और गौरव को शो की ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज भी मिली है। ‘स्प्लिट्सविला 11’ का ग्रैंड फिनाले 3 फरवरी को हुआ। श्रुति सिन्हा और गौरव अलुघ की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता और इस सीजन के विनर रहे।

Gaurav Alugh

श्रुति सिन्हा और गौरव अलुघ की जोड़ी को फैंस इस शो के बाहर भी बहुत पसंद कर रहे हैं। इस शो में फाइनलिस्ट कपल गौरव अलुघ-श्रुति सिन्हा और शगुन पांडे-संयुक्ता हेगड़े थे। एमटीवी पर प्रसारित होने वाले इस रियलिटी शो को फैंस काफी पसंद कर रहे थे।

https://twitter.com/hashtag/SplitsvillaXI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि एमटीवी के इस शो का प्रीमियर पिछले साल अगस्त में हुआ था। इस शो को सनी लियोन और रणविजय सिंह ने होस्ट किया हैं। बता दें कि श्रुति अपने पार्टनर रोहन हिंगोरानी के साथ इस शो में आई थीं लेकिन उनका इविक्शन हो गया। इसके बाद शो के होस्ट रणविजय ने श्रुति की जोड़ी गौरव के साथ बनाई।

sunny leone

गौरव अलुघ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में प्रवेश किया था। श्रुति को गौरव और रोहन के बीच में से किसी एक को चुनने का मौका दिया गया था। श्रुति ने गौरव को चुना क्योंकि वह शो में उनके इतने करीब आने के बाद उन्हें छोड़ना नहीं चाहती थीं। श्रुति और गौरव जल्द ही बेस्ट फ्रेंड बन गए और उनकी इसी दोस्ती की वजह से उनको ट्रॉफी मिली।

Hindi News / Entertainment / TV News / MTV Splitsvilla 11 की टॉप 2 जोड़ियों में हुई कड़ी टक्कर, जानिए कौन बना विजेता

ट्रेंडिंग वीडियो