राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। वो एक शानदार कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे एक्टर और दमदार मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वो अक्सर ही अपनी बातों और चुटकुलों से हंसी का समा बांध दिया करता था। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को कानपुर में हुआ था। उनका असली नाम सत्य प्रकाश था।
Akshay Kumar पर बिफरीं Swara Bhaskar
फिल्म दुनिया में आने के बाद उन्हें राजू श्रीवास्तव के नाम से पहचान मिली। राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव भी एक बेहतरीन कवि हुआ करते थे, जो बलई काका के नाम से जाने जाते हैं। राजू श्रीवास्तव का झुकाव भी ज्यादातर कॉमेडी की तरफ ही रहा। बताया जाता है कि वो बचपन से ही कॉमेडी और मिमिक्री किया करते थे। वो अपने दोस्तों को अपने टीचर्स की नकल करके खूब हंसाया करते थे।राजू श्रीवास्तव ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो टीवी शो में ‘गजोधर भैया’ बनकर नजर आए। टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में राजू रनर-अप रहे थे। साथ ही राजू ने ‘द किंग ऑफ कॉमेडी’ का टाइटल अपने नाम किया था। राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस 3’ में भी नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं वो राजनिती की दुनिया में भी सक्रीय थे।
वो साल 2014 में कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी को अलविदा करते हुए बीजेपी का कमल थाम लिया। अपने एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि ‘मैंने ज़िंदगी में बहुत दर्द देखा है, जिसे अपनी कॉमेडी में मैंने इस्तेमाल भी किया है’।
कॉमेडियन ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘दहेज न मिलने पर बहन की शादी टूटते देखी है, रिश्वत न देने पर भाई की नौकरी छूटते देखी है। आज लोगों के प्यार से मेरे पास इतना है कि रसोई में खाना है और बच्चों की फ़ीस भर पाता हूं तो सोचता हूं कि लोगों की मदद कर सकूं’।